Move to Jagran APP

Vivo Y55s 5G (2023): विवो का नया स्मार्टफोन 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज के साथ हुआ लॉन्च, जानिए अन्य फीचर्स

Vivo Y55s 5G (2023) विवो ने अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y55s 5G (2023) लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन के दो वेरिएंट में पेश किया है। इसके अन्य खास फीचर्स में 50 MP का मेन बैक कैमरा और 5000 mah की बैटरी है।

By Kritarth SardanaEdited By: Kritarth SardanaUpdated: Sun, 22 Jan 2023 10:48 PM (IST)
Hero Image
Vivo smartphone photo credit - Vivo India
नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीनी कंपनी Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y55s 5G (2023) लॉन्च कर दिया है। हालांकि कंपनी Vivo Y55s 5G को पिछले साल दिसंबर के महीने में ही चीन में पेश कर चुकी है। लेकिन अब कंपनी ने इस फोन को वैश्विक बाज़ार के लिए पेश किया है। इसी कारण कंपनी ने फोन में भी कुछ परिवर्तन कर इसे 2023 एडिशन बना दिया है। कंपनी ने फोन के दो वेरिएंट पेश किए हैं।

Vivo Y55s 5G (2023) के फीचर्स

  • प्रोसेसर- इस फोन में Mediatek Dimensity 700 प्रोसेसर लगाया गया है।
  • रैम और मेमोरी- इस फोन के 4 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज और 6 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले 2 मॉडल पेश किए गए हैं। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए मेमोरी को बढ़ाने का विकल्प भी मौजूद है।
  • डिस्प्ले- कंपनी ने इस फोन में 6.58 इंच की स्क्रीन दी है जिससे Full HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलेगा। फोन में 1080 x 2408 पिक्सल पर रेजलूशन मिल सकेगा। इसके अलावा फोन में 20:9 आस्पेक्ट रेशिया भी दिया गया है।
  • कैमरा- विवो ने इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 50 MP का मेन बैक कैमरा, 2 MP का दूसरा पोट्रेट कैमरा और 2 MP का ही तीसरा मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • बैटरी- इस फोन में 5000 mAh की बैटरी लगी हुई है जिसके लिए 18 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है।
  • ओएस- यह फोन Android 12 पर आधारित FuntouchOS 12 पर काम करता है।
  • रंग- विवो का यह फोन Galaxy Blue और Star Black जैसे दो रंगों में आया है।
  • अन्य फीचर्स- इसके अलावा फोन में डुअल सिम, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम, ब्लूटूथ और Wi-Fi जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं।

Vivo Y55s 5G (2023) की कीमत और उपलब्धता

Vivo Y55s 5G (2023) स्मार्टफोन अभी भारत में पेश नहीं हुआ है। लेकिन कंपनी की Y सीरीज के स्मार्टफोन भारत में भी लांच होते हैं। इसलिए ऐसी उम्मीद है कंपनी जल्द ही इस फोन को भारत में भी पेश करेगी। फोन के 4 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत भारतीय मुद्रा के अनुसार करीब 21,300 रुपये और 6 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत भारतीय मुद्रा के अनुसार करीब 22,600 रुपये है।