Move to Jagran APP

Vivo Y77e (t1 Version) लांच हुआ 50 MP कैमरा और 256 GB स्टोरेज के साथ, जानिए फोन के सभी फीचर्स और कीमत

Vivo Y77e (t1 Version) को कंपनी ने लांच कर दिया है। हाल ही में कंपनी ने Vivo Y77e 5G लांच किया था और अब कंपनी ने इसी का एक और एडिशन पेश किया है। जानिए फोन के सभी फीचर्स।

By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Sat, 20 Aug 2022 06:35 PM (IST)
Hero Image
Vivo smartphone photo credit - Vivo India
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Vivo Y77e (t1 Version) चीन की कंपनी Vivo भारत में बहुत जल्द 6 नए स्मार्टफोन लांच करने वाली है। चीन में भी विवो अपने नए नए स्मार्टफोन लांच कर रही है। इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि चीन के बाद कंपनी इन फोन को भारत में भी लांच करेगी। कंपनी ने पिछले दिनों Vivo Y77e 5G लांच किया था और अब कंपनी ने Vivo Y77e (t1 वर्जन) लांच कर दिया है।

Vivo Y77e (t1 Version) के फीचर्स

• प्रोसेसर – विवो इस फोन में MediaTek Dimenisty 810 प्रोसेसर लगा हुआ है।

• डिस्प्ले - इस फोन में 6.58 इंच की स्क्रीन से Full HD+ IPS डिस्प्ले मिलेगा। इसमें वॉटरड्राप noch डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 1,080 x 2,408 पिक्सल का resolution मिलेगा। रिफ्रेश रेट की बात करें तो इस फोन में 60 Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा।

• कैमरा – यह फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ बाज़ार में आएगा। इसमें 50 MP का मेन बैक कैमरा और 2 MP का दूसरा कैमरा फ़्लैश लाइट के साथ मौजूद होगा। इसके अलावा सेल्फी के लिए फोन में 8 MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

• रैम और इंटरनल स्टोरेज- इस फोन में 8 GB की रैम और 256 GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इसके साथ ही मेमोरी कार्ड के जरिये एक्सटर्नल मेमोरी का भी विकल्प दिया गया है।

• ओएस – विवो का यह स्मार्टफोन Android 12 पर आधारित OriginOS पर काम करेगा।

• बैटरी- इसमें 5,000 mAh की बैटरी लगी हो सकती है। इसको चार्ज करने के लिए 18W की फास्ट चार्जिंग का फीचर भी मिलेगा।

• अन्य फीचर्स- इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम, 3.5 mm जैक, वाई फ़ाई, और ब्लूटूथ 5.1 जैसे सभी फीचर्स ही इस फोन में मौजूद हैं।

• कलर – यह फोन Crystal Black, Crystal Powder (पिंक), और Summer Listening to the Sea (ब्लू) जैसे कलर में पेश हुआ है।

कीमत- Vivo Y77e (t1 वर्जन) की कीमत भारतीय मुद्रा में करीब 21,050 रुपये है।