Move to Jagran APP

Vivo Z1 Pro अब ओपन सेल में Flipkart पर उपलब्ध, Rs 1500 में खरीदने का मौका

Vivo Z1 Pro कुछ फ्लैश सेल में उपलब्ध होने के बाद अब Flipkart और Vivo ई-स्टोर पर 24*7 उपलब्ध है।

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Sun, 28 Jul 2019 10:17 AM (IST)
Hero Image
Vivo Z1 Pro अब ओपन सेल में Flipkart पर उपलब्ध, Rs 1500 में खरीदने का मौका

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Vivo Z1 Pro कुछ फ्लैश सेल में उपलब्ध होने के बाद अब Flipkart और Vivo ई-स्टोर पर 24*7 उपलब्ध है। Vivo Z1 Pro अब ओपन सेल में उपलब्ध है। इसका मतलब इच्छुक खरीदार डिवाइस को किसी भी दिन किसी भी समय ले सकते हैं। Z1 Pro एक किफायती मिड-रेंज स्मार्टफोन है। इसमें पंच होल डिस्प्ले, ट्रिपल कैमरा सेटअप, 5000mAh बैटरी और स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट दिया गया है। इन सभी स्पेसिफिकेशन्स के साथ Rs 15000 की रेंज में यह बेस्ट स्मार्टफोन्स में से एक कहा जा सकता है।

Vivo Z1 Pro की कीमत और ऑफर्स: Vivo Z1 Pro के 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल की कीमत Rs 14,990 है। इसके 6GB + 64GB और 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट क्रमश: 16,990 और Rs 17,990 में आता है। इस कीमत में Vivo Z1 Pro की टक्कर Realme 3 Pro और Redmi Note 7 Pro से होगी। स्मार्टफोन Flipkart पर सोनिक ब्लैक और सोनिक ब्लू कलर्स में उपलब्ध है।

ऑफर्स की बात करें तो जियो यूजर्स को 6,000 रुपये तक का कैशबैक दिया जाएगा। यह कैशबैक 150 रुपये के 40 कूपन्स के तौर पर मिलेगा। वहीं, No Cost EMI और वोडाफोन-आइडिया यूजर्स को 3,750 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। HDFC बैंक डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर यूजर्स को 5 फीसद का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके बेस वेरिएंट पर 13,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। अगर यूजर पूरी एक्सचेंज वैल्यू लेने में कामयाब हो जाते हैं तो उन्हें यह फोन मात्र 1,490 रुपये में मिल सकता है।

Vivo Z1 Pro स्पेसिफिकेशन्स: Vivo Z1 Pro एक फीचर पैक स्मार्टफोन है। इसमें 6.53 इंच FHD+ डिस्प्ले के साथ सेल्फी कैमरा के लिए पंच-होल कटआउट दिया गया है। इसमें 90.77 स्क्रीन रेश्यो दिया गया है। इसका ग्लास रियर पैनल सोनिक ब्लैक और सोनिक ब्लू ग्रेडिएंट कलर में उपलब्ध है। Z1 Pro में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ वर्टीकल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में एंड्रॉइड 9 पाई के साथ फनटच 9.0 दिया गया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 दिया गया है, जो 10nm प्रोसेस पर आधारित है। फोन एड्रेनो 616 GPU के साथ आता है। फोन के रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 16MP प्राइमरी सेंसर, 8MP सुपर वाइड एंगल कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसके फ्रंट में 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। Vivo Z1 Pro में 5000mAh की बैटरी के साथ 18W फास्ट चार्जिंग दी गई है।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप