Move to Jagran APP

Vivo Z1 Pro आज भारत में होगा लॉन्च, 32MP सेल्फी कैमरा और 5000mAh बैटरी होगी खासियत

यह पहला फोन होगा जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। साथ ही फोन में 32 मेगापिक्सल का होल-पंच सेल्फी कैमरा भी मौजूद होगा

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Wed, 03 Jul 2019 08:57 AM (IST)
Hero Image
Vivo Z1 Pro आज भारत में होगा लॉन्च, 32MP सेल्फी कैमरा और 5000mAh बैटरी होगी खासियत
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Vivo Z1 Pro को आज भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को कंपनी Flipkart समेत अन्य ऑनलाइन चैनल्स के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा और 5000 एमएएच की बैटरी दिए जाने की खबर है। फोन को लेकर एक टीजर जारी किया गया था जिसके मुताबिक, फोन के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जाने की उम्मीद है। आपको बता दें कि यह पहला फोन होगा जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। साथ ही फोन में 32 मेगापिक्सल का होल-पंच सेल्फी कैमरा भी मौजूद होगा।

Vivo Z1 Pro की संभावित कीमत: इसकी भारतीय कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। Flipkart पर फोन की एक माइक्रोसाइट लाइव की गई है। यहीं से पता चला है कि फोन को 3 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। माना जा रहा है कि इसे एक्सक्लूसिवल तौर पर Flipkart से ही खरीदा जा सकेगा। Vivo Z1 Pro, Vivo Z5x का ही वेरिएंट होगा।

नई कीमत के साथ Vivo Y93 को खरीदने के लिए आप Amazon पर जा सकते हैं। यहां आपको कई ऑफर्स भी मिल जाएंगे। इस फोन को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

अगर Vivo Z5x की कीमत पर गौर किया जाए तो इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1398 चीनी युआन यानी करीब 14,400 रुपये है। 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,498 चीनी युआन यानी करीब 15,400 रुपये है। 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,698 चीनी युआन यानी करीब 17,400 रुपये है। 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,998 चीनी युआन यानी करीब 20,500 रुपये है। खबरों के मुताबिक, Vivo Z1 Pro की भारत में कीमत इसी के आस-पास हो सकती है।

Vivo Z1 Pro के संभावित फीचर्स: यह हैंडसेट मिड-रेंज में पेश किया जाएगा। Z1 Pro भारत में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 SoC के साथ लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन होगा। Z1 Pro के साथ कंपनी भारतीय गेमिंग कम्यूनिटी को बढ़ाने का सोच रही है। फोन मल्टी टर्बो फीचर के साथ आएगा। यह एक गेमिंग मोड है, जिससे यूजर को अच्छा गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। Z1 Pro में 6.53 इंच फुल HD+ डिस्प्ले के साथ फ्रंट में पंच-होल होगा, जिसमे फ्रंट कैमरा मौजूद होगा। कैमरा की बात करें, तो 32MP सेल्फी कैमरा के साथ फोन में AI पॉवर्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन के रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। माइक्रो यूएसबी पोर्ट के साथ फोन में 5000mAh की बैटरी भी दी जाएगी।

वीवो के स्मार्टफोन्स यूजर्स को काफी पसंद आ रहे हैं इन्हें Amazon से ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है।Vivo Y91iको इस लिंक पर जाकर खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें:

कम कीमत में इन यूजर्स के लिए स्पेशल iPhone होगा लॉन्च!

Xiaomi Mi CC9 सीरीज आज स्मार्टफोन मार्केट में होगी लॉन्च, यहां देखें Live Stream

Galaxy M40 से Poco F1 तक ये हो सकते हैं ₹25,000 से कम में Best Buy स्मार्टफोन्स