ट्रिपल रियर कैमरा, होल-पंच डिस्प्ले और ग्रेडिएंट डिजाइन के साथ Vivo Z1 Pro की फोटो हुई लीक
Vivo Z1 Pro की कुछ इमेजेज लीक हुई हैं जिसके मुताबिक फोन में ट्रिपल रियर कैमरा पंच होल डिस्प्ले और ग्रेडिएंट डिजाइन दिया गया है
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Mon, 17 Jun 2019 03:18 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo Z1 Pro पर काम कर रही है। इस फोन की कुछ इमेजेज लीक हुई हैं जिसके मुताबिक, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा, पंच होल डिस्प्ले और ग्रेडिएंट डिजाइन दिया गया है। इन सभी डिटेल्स को फोन के ऑफिशियल रेंडर में भी देखा गया है। Vivo ने हाल ही में कहा था कि Vivo Z1 Pro को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को Flipkart द्वारा बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन की एक माइक्रोसाइट की झलक भी देखी गई है।
Vivo Z1 Pro की इमेजेज हुई लीक: ऑफिशियल रेंडर्स की मानें तो फोन का रियर पैनल प्रोमिनेंट ग्रीन शेड के साथ पेश किया जाएगा। लेकिन लीक्ड इमेज में डीप ब्लूइश कलर नजर आ रहा है। ये दो कलर्स अलग-अलग लाइटनिंग कंडीशन की वजह से हो सकते हैं या फिर यह एक नए कलर की तरफ इशारा कर सकता है। इस फोन की नई इमेजेज टिप्सटर मुकुल शर्मा ने जारी की है।
वीवो के स्मार्टफोन्स यूजर्स को काफी पसंद आ रहे हैं इन्हें Amazon से ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है।Vivo Y91iको इस लिंक पर जाकर खरीदा जा सकता है।I've got some of the live shots of the Vivo Z1 Pro (global variant of the Vivo Z5X)
The images confirm the facial unlock. The chin is fairly wide, but that was expected.#vivo #vivomobiles #vivoz5x #VivoZ1Pro pic.twitter.com/QGKvudmP9o
— Mukul Sharma (@stufflistings) 17 June 2019
Vivo Z1 Pro की संभावित डिटेल्स: यह फोन 5000 एमएएच की फुल-डे लॉन्ग लास्टिंग बैटरी लाइफ के साथ आएगा। इसके अलावा कंपनी खुद की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को फोन में इस्तेमाल कर सकती है। यह फोन AI ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत फोन का इन-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा है। इस तरह का कैमरा कंपनी ने अपने फोन में पहली बार इस्तेमाल किया है। यह फोन AI फेस ब्यूटी फीचर के साथ आएगा। आपको बता दें कि Xiaomi, Oppo और Honor भी अंदर-डिस्प्ले कैमरा तकनीक पर काम कर रही हैं। यह फोन स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा।
इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट इन-डिस्प्ले कैमरा दिया ज सकता है। जैसा कि हमने बताया यह फोन 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आएगा। यह 18W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा।
दो बार Vivo Y91 की कीमत कम होने के बाद यह फोन कई यूजर्स के बजट में आ गया होगा। अगर आप इसे खरीदने चाहते हैं तो Amazon पर जा सकते हैं। Amazon से इस वेरिएंट को कम कीमत में खरीदने के लिए क्लिक करें यहां।यह भी पढ़ें:
Nokia 3.2 और Nokia 4.2 की कीमत हुई कम, अब ₹8,490 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्धWorld Cup TV धमाका सेल: शाओमी के इन स्मार्ट टीवी सीरीज पर मिल रहा डिस्काउंटFlipkart Mobiles Bonanza Sale: बजट से प्रीमियम तक इन फोन्स को कम कीमत में खरीदने का मौका लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप