Move to Jagran APP

16MP सेल्फी कैमरा के साथ जल्द लॉन्च होगा Vivo का नया बजट स्मार्टफोन, पढ़ें फीचर डिटेल्स

Vivo का अगला बजट स्मार्टफोन 3D कर्व्ड पॉलिकार्बोनेट बॉडी के साथ ग्लॉसी फिनिश में आएगा

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Fri, 26 Apr 2019 01:12 PM (IST)
Hero Image
16MP सेल्फी कैमरा के साथ जल्द लॉन्च होगा Vivo का नया बजट स्मार्टफोन, पढ़ें फीचर डिटेल्स
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने एक बजट स्मार्टफोन पर काम कर रही है। इस फोन का मॉडल नंबर V1730GA है। इसे सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA पर स्पॉट किया गया है। इस फोन के बारे में कंपनी ने फिलहाल कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। लेकिन खबरों के मुताबिक, इसे जल्द ही चीन में लॉन्च किया जा सकात है। खबरों के मुताबिक, कंपनी का अगला बजट स्मार्टफोन 3D कर्व्ड पॉलिकार्बोनेट बॉडी के साथ ग्लॉसी फिनिश में आएगा।

Vivo V1730GA के संभावित फीचर्स:

TENAA लिस्टिंग के मुताबिक, फोन को शैंपेन गोल्ड, रोज गोल्ड और मैट ब्लैक कलर वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। Vivo V1730GA के फीचर्स की बात करें तो फोन में 6.26 इंच का आईपीएस फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2280 x 1080 है। साथ ही आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। यह फोन 1.9 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। फोन में 4 और 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Vivo स्मार्टफोन्स को यूजर्स काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन बेचकर नया खरीदना चाहते हैं तो इन लिंक्स पर जा सकते हैं। 

Click Here to Buy on Amazon

Vivo V11 Pro
Vivo Y95
Vivo Y91i

Tech Videos देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल HiTech को Subscribe करें

कैमरा सेगमेंट की बात करें तो फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। इसमें 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद होगा। इसके अलावा सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करेगा जो FunTouch OS 9.0 पर आधारित होगा। Vivo V1730GA को पावर देने के लिए 3180 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। इसमें फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी जाएगी या नहीं इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिली है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 3.5mm ऑडियो जैक और माइक्रोयूएसबी 2.0 पोर्ट जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

Click Here to Buy on Amazon

Vivo V11 Pro
Vivo Y95
Vivo Y91i

यह भी पढ़ें:

Redmi के फ्लैगशिप स्मार्टफोन में होगा 32MP सेल्फी और ट्रिपल रियर कैमरा!

Amazon पर जल्द मिलेगी 1 दिन में डिलीवरी की सुविधा, जानें

Flipkart Grand Gadget Days: इन इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्टस पर मिल रहा ₹ 19000 तक का डिस्काउंट