13 से ज्यादा OTT Apps का फुल ऑन होगा अब मजा, Vodafone Idea जल्द लाएगा नया प्लान
वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) देश का तीसरा सबसे बड़ा टेलिकॉम ऑपरेटर है। कंपनी अपने यूजर्स के लिए नए-नए प्लान को पेश करती रहती है। इसी कड़ी में भारतीय यूजर्स के लिए एक नए प्लान लाने की तैयारी में है। नए प्लान के साथ यूजर्स के एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने की कोशिश की गई है। कंपनी का यह प्लान 200 रुपये के बजट में होगा।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Wed, 20 Dec 2023 05:30 PM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) देश का तीसरा सबसे बड़ा टेलिकॉम ऑपरेटर है। कंपनी अपने यूजर्स के लिए नए-नए प्लान को पेश करती रहती है।
कंपनी जल्द ही भारतीय यूजर्स के लिए एक नए प्लान पेश करने की तैयारी कर रही है। नए प्लान के साथ यूजर्स के एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने की कोशिश की गई है। इस प्लान की कीमत कंपनी ने 200 रुपये के बजट में रखा जाएगा।
वोडाफोन-आइडिया का नया प्रीपेड प्लान
दरअसल, वोडाफोन आइडिया ने अपने यूजर्स के लिए Vi Movies & TV Pro subscription प्रीपेड प्लान लाने की तैयारी कर रहा है। कंपनी का यह प्लान फिलहाल टेस्टिंग फेज में है।
VI का यह प्लान टेस्टिंग फेज के दौरान कंपनी की एप में लिस्ट हो गया था। लिस्टिंग के मुताबिक, प्लान की कीमत 202 रुपये रखी जा सकती है। फिलहाल यह प्लान उपलब्ध नहीं है। जल्द ही यूजर्स इस प्लान का बेनिफिट ले सकते हैं।
VI के नए प्लान में मिलेंगे ये बेनेफिट्स
वोडाफोन-आइडिया के अपकमिंग प्रीपेड प्लान यूजर्स को 13 से ज्यादा OTT apps का सपोर्ट मिलेगा। इस प्लान में यूजर्स को Vi Movies और TV subscription की भी सुविधा भी मिलेगी।
इस प्लान का फायदा सिर्फ वोडाफोन-आइडिया के कस्टमर्स को मिलेगा। हालांकि, यहां बताना जरूरी है कि इस प्लान में यूजर्स को वॉइस कॉलिंग और डेटा का फायदा नहीं मिलेगा।ये भी पढ़ेंः iOS 17.2.1 Update: एपल आईफोन यूजर्स के लिए जारी किया नया अपडेट, macOS 14.2.1 beta को लेकर भी हुआ एलान