Move to Jagran APP

BSNL और Vodafone-Idea यूजर्स के लिए खुशखबरी, नहीं देने होंगे Blackout Days पर अतिरिक्त चार्ज

31 दिसंबर और 1 जनवरी के अलावा इस साल के सभी फेस्टिव दिनों जैसे होली-दिवाली जैसे खास दिन पर भी यूजर्स को अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Thu, 03 Jan 2019 08:14 AM (IST)
Hero Image
BSNL और Vodafone-Idea यूजर्स के लिए खुशखबरी, नहीं देने होंगे Blackout Days पर अतिरिक्त चार्ज
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए ब्लैकआउट डेज को खत्म किया था। अब टेलिकॉम कंपनी Vodafone और Idea ने भी नए साल के मौके पर ब्लैकआउट डेज को पूरी तरह से खत्म करने की घोषणा कर दी है। इसका सीधा मतलब यह है कि अब यूजर्स को 31 दिसंबर और 1 जनवरी को एसएमएस के लिए अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा। आपको बता दें कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी के अलावा इस साल के सभी फेस्टिव दिनों जैसे होली-दिवाली जैसे खास दिन पर भी यूजर्स को अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा। BSNL, Vodafone और Idea ने यह सब Reliance Jio को टक्कर देने के लिए किया है।

खास दिनों पर देने होता है अतिरिक्त चार्ज:

टेलिकॉम कंपनियां त्योहारों जैसे मौकों को ब्लैकआउट डेज कहती हैं। यानी यूजर्स को न्यू ईयर, होली, दिवाली जैसे खास दिनों पर मैसेज करने के लिए अतिरिक्त चार्ज देना होता है। इस दिन अगर यूजर के अकाउंट में कोई स्पेशल टैरिफ वाउचर है तो वो भी इस दिन काम नहीं करता है। लेकिन ब्लैकआउट डेज को खत्म करने के बाद से अगर यूजर के अकाउंट में कोई पैक एक्टिव है तो वो उसका इस्तेमाल त्योहारों पर भी कर पाएंगे।

BSNL ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि नए साल के मौके पर यूजर्स मौजूदा प्लान और स्पेशल टैरिफ सर्विस के सारे फायदे त्योहारों पर भी ले सकेंगे। इसके अलावा Vodafone Idea ने भी बयान जारी कर बताया है कि वोडाफोन के साथ आइडिया के ग्राहकों को अब साल के 365 दिनों स्पेशल एसएमएस की सुविधा मिलती रहेगी।

जानें क्या होते हैं ब्लैकआउट डेज:

पूरे साल दिवाली समेत कई ऐसे दिन होते हैं जिनमें टेलिकॉम कंपनियों के प्रमोशनल ऑफर्स एक्टिव नहीं रहते। ऐसे दिन किसी को मैसेज करने पर यूजर के मेन बैलेंस से पैसे खर्च होते हैं। इस दिन कोई भी मैसेज पैक काम नहीं आता। मैसेज भेजने के लिए स्टैंडर्ड चार्ज ही देने होते हैं। कोई भी कंपनी इस दिन यूजर से ज्यादा पैसे नहीं वसूल सकती। ब्लैकआउट डेज की सूची ट्राई यानी टेलिकॉम रेग्यूलेटर ऑफर इंडिया जारी करता है। इस लिस्ट में छोटी दिवाली और बड़ी दिवाली दोनों ही शामिल हैं। आपको बता दें कि दिवाली के बाद सीधे 31 दिसंबर पर ब्लैकआउट डे होगा।

यह भी पढ़ें:

BSNL यूजर्स होंगे 4G में अपग्रेड, इन यूजर्स को मिलेगा 2GB डाटा बिल्कुल फ्री

दिल्ली में फ्री वाई-फाई की सुविधा सरकार को पड़ेगी इतनी महंगी, पढ़ें पूरा प्लान

Samsung Galaxy M10 के फीचर्स लीक, Infinity-V डिस्प्ले के साथ हो सकता है लॉन्च