Move to Jagran APP

VI यूजर्स के लिए खुशखबरी! 6 से 9 महीने में 5G सर्विस रोलआउट होने की उम्मीद

चीफ एग्जिक्यूटिव Akshaya Moondra ने कहा कि 5G सर्विस को रोलआउट करना जनता से पूंजी जुटाने के उद्देश्यों में से एक है और एक बार फंडिंग आने के बाद इसे रोलआउट करने का काम शुरू कर दिया जाएगा। Moondra ने कहा कंपनी पैसे की कमी के कारण 5जी सेवाएं शुरू नहीं कर पाई है। सर्विस के अगले 6 से 9 महीने में शुरू होने की उम्मीद है।

By Agency Edited By: Yogesh Singh Updated: Mon, 15 Apr 2024 03:39 PM (IST)
Hero Image
6 से 9 महीने के भीतर 5G सर्विस की हो सकती है शुरुआत
पीटीआई, नई दिल्ली। देश में रिलायंस जियो और एयरटेल के द्वारा 5G सर्विस दी जा रही हैं। लेकिन अब कहा गया है कि वोडाफोन आइडिया ने भी 5G कनेक्टिविटी रोलआउट करने की प्लानिंग कर ली है। अपने 18,000 करोड़ रुपये के एडिशनल पब्लिक ऑफरिंग (FPO) से पहले वोडाफोन आइडिया (VI) ने सोमवार को कहा कि वह अगले 6 से 9 महीने के भीतर 5G सर्विस की शुरुआत कर सकते हैं।

कब शुरू होगी 5G सर्विस

चीफ एग्जिक्यूटिव Akshaya Moondra ने कहा कि 5G सर्विस को रोलआउट करना जनता से पूंजी जुटाने के उद्देश्यों में से एक है और एक बार फंडिंग आने के बाद इसे रोलआउट करने का काम शुरू कर दिया जाएगा। Moondra ने आगे कहा कि 5G रोलआउट अगले 24-30 महीनों में कंपनी के कुल राजस्व आधार का 40 प्रतिशत कवर करेगा। इस दौरान 5G सर्विस करने की निर्धारित डेट इन्होंने नहीं बताई है।

इन्होंने कहा कि रोलआउट के लिए 5,720 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है। 5G सर्विस को 6 से 9 महीनों के भीतर रोलआउट किया जा सकता है। 

कहां रोलआउट होगी सर्विस

5G सर्विस सबसे पहले कहां रोलआउट की जाएगी। इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है। Moondra ने कहा कंपनी पैसे की कमी के कारण 5जी सेवाएं शुरू नहीं कर पाई है। बता दें कंपनी ने गुरुवार को खुलने वाले इश्यू के लिए प्रति इक्विटी शेयर 10-11 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। 13.35 बजे BSE पर वीआई का शेयर 0.93 प्रतिशत बढ़कर 13.08 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

एयरटेल और जियो को मिलेगी टक्कर

जाहिर तौर पर वोडाफोन आइडिया की 5G सर्विस रोलआउट करने की योजना इंडियन मार्केट में पहले से मोनोपॉली जमाए हुए रिलायंस जियो और एयरटेल से मुकाबला करने की है। वर्तमान में जियो के पास सबसे ज्यादा कस्टमर हैं जबकि एयटेल इसमें दूसरे स्थान पर काबिज है।

ये भी पढ़ें- Aadhaar Card Update: उठाना चाहते हैं योजनाओं का लाभ तो ऐसे अपडेट करें 10 साल पुराना आधार कार्ड, फ्री मिल रही सर्विस