Move to Jagran APP

Airtel की राह पर चली Vodafone-Idea, अपने इन यूजर्स को दे रही अतिरिक्त Daily Data

Vodafone Idea Limited ने अपने 399 रुपये और 499 रुपये के दो प्रीपेड प्लान्स में अतिरिक्त डेली डाटा उपलब्ध कराया है

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Fri, 12 Jul 2019 04:11 PM (IST)
Hero Image
Airtel की राह पर चली Vodafone-Idea, अपने इन यूजर्स को दे रही अतिरिक्त Daily Data
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Vodafone Idea Limited ने अपने 399 रुपये और 499 रुपये के दो प्रीपेड प्लान्स में अतिरिक्त डेली डाटा उपलब्ध कराया है। Vodafone अपने 399 रुपये के प्लान में और Idea 499 रुपये के प्लान के साथ कंपनी यह सुविधा दे रही है। इस तरह की सुविधा भारती एयरटेल भी दे रही है। आपको बता दें कि एयरटेल अपने 399 रुपये और 448 रुपये के प्लान में 400 एमबी डेली डाटा उपलब्ध करा रही है। वहीं, इतना ही डाटा वोडाफोन आइडिया ने भी अपने 399 रुपये और 499 रुपये के प्लान में देना शुरू कर दिया है।

Vodafone के 399 रुपये के प्लान की डिटेल्स: इस प्लान में पहले 1 जीबी डाटा दिया जाता था। वहीं, अब 1.4 जीबी डाटा उपलब्ध कराया जाता है। इसके साथ ही अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग भी दी जा रहा ही। इसके अलावा 100 एसएमएस प्रतिदिन भी दिए जा रहे हैं। इसकी वैधता 84 दिनों की है।

इन प्लान्स में हाइ-स्पीड डाटा उपलब्ध कराया जा रहा है। इनके जरिए आप ऑनलाइन बुक्स भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए Amazon ने kindle उपलब्ध कराई है। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

Idea के 499 रुपये के प्लान की डिटेल्स: इस प्लान में पहले 2 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाता था। अब कंपनी 2.4 जीबी डाटा डेली उपलब्ध करा रही है। इसके अलावा कॉलिंग और एसएमएस बेनिफिट्स भी दे रही है। अतिरिक्त डाटा बेनिफिट की सुविधा केवल मोबाइल ऐप के जरिए ही ली जा सकती है। इसके लिए यूजर्स My Vodafone app और My Idea-Recharge and Payments ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Bharti Airtel भी दे रहा 400 एमबी अतिरिक्त डेली डाटा: कंपनी अपने 399 रुपये और 448 रुपय क प्लान में यह सुविधा दे रही है। इसके तहत यूजर्स को 400 एमबी अतिरिक्त डेली डाटा उपलब्ध कराया जाएगा। अब एयरटेल के 399 रुपये के प्लान में 1.4 जीबी डाटा तो 448 रुपये के प्लान में 1.9 जीबी डाटा दिया जा रहा है।

Kindle के कुछ अन्य विकल्प भी Amazon पर उपलब्ध हैं। अगर आप इन्हें खरीदने के इच्छुक हैं तो ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं। All-New Kindle Paperwhite खरीदने के लिए क्लिक करें यहां 

यह भी पढ़ें:

सावधान! Google ने प्ले स्टोर से हटाई ये 15 Malicious ऐप्स, अपने फोन से भी कर लें तुरंत डिलीट

Xiaomi Redmi K20 और Redmi K20 Pro की Alpha Sale आज 12PM से शुरू, पढ़ें सभी जरूरी डिटेल्स

Nokia 6.1 Plus और Nokia 8.1 की कीमत में हुई भारी कटौती, जानें अब कितने में मिलेगा यह फोन