Move to Jagran APP

Vodafone idea Tariff Hike: जियो और एयरटेल के बाद VI ने भी बढ़ाए दाम, 20% तक महंगे हुए रिचार्ज प्लान

रिलायंस जियो और एयरटेल के बाद अब वोडाफोन-आइडिया ने अपने प्रीपेड प्लान की दरें बढ़ा दी हैं। कंपनी ने अपने टैरिफ की दरें 20 प्रतिशत तक बढ़ाई हैं। वोडाफोन-आइडिया की नई टैरिफ दरें 4 जुलाई से लागू होंगी। इससे पहले रिलायंस जियो ने सबसे पहले कीमतों में बढ़ोत्तरी की थी। इसके बाद एयरटेल ने प्रीपेड प्लान की कीमतों में बढ़ोत्तरी का एलान किया है।

By Jagran News Edited By: Subhash Gariya Published: Fri, 28 Jun 2024 11:10 PM (IST)Updated: Fri, 28 Jun 2024 11:10 PM (IST)
वोडाफोन-आइडिया के नए टैरिफ 4 जुलाई से शुरू होंगे।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रिलायंस जियो और एयरटेल के बाद तीसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (VI) ने भी अपने टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी कर दी है। वीआई की बढ़ी हुई कीमतें 4 जुलाई से लागू होंगी।

वोडाफोन-आइडिया का बेसिक प्लान 179 रुपये का है, जिसकी अब कीमत बढ़कर 199 रुपए हो गई हैं। कंपनी ने अपने टैरिफ प्लान में करीब 20 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी की है।

दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने सबसे पहले टैरिफ की कीमतों में बढ़ोत्तरी की है। इसके बाद एयरटेल ने अपनी कीमतें बढ़ाई। दोनों कंपनियों के प्रीपेड प्लान की नई कीमतें 3 जुलाई से लागू होने वाली हैं।

VI के प्रीपेड प्लान्स की कीमतें

मौजूदा प्लान (रुपये) नई कीमत (रुपये) वैलिडिटी (दिन में) डेटा
179 रुपये 199 रुपये 28 दिन कुल 2GB
459 रुपये 509 रुपये 84 दिन कुल 6GB
1799 रुपये 1999 रुपये 365 दिन कुल 24GB
269 रुपये 299 रुपये 28 दिन 1GB प्रतिदिन
299 रुपये 349 रुपये 28 दिन 1.5GB प्रतिदिन
319 रुपये 379 रुपये 30 दिन 2GB प्रतिदिन
479 रुपये 579 रुपये 56 दिन 1.5GB प्रतिदिन
539 रुपये 649 रुपये 56 दिन 2GB प्रतिदिन
719 रुपये 859 रुपये 84 दिन 1.5GB प्रतिदिन
839 रुपये 979 रुपये 84 दिन 2GB प्रतिदिन

यह भी पढ़ें: Jio vs Airtel: Tariff Hike के बाद किसके प्लान होंगे किफायती, कम पैसों में कहां मिलेंगे ज्यादा बेनिफिट

वीआई के एनुअल प्लान भी हुआ महंगा

वोडाफोन आइडिया का एनुअल प्लान की कीमत 2899 रुपये है। कीमत में बढ़ोत्तरी के बाद इसके दाम 3499 रुपये है। इस प्लान की वैधता 365 दिन है। इसमें प्रतिदिन 1.5GB का डेटा मिलता है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली के 100 एसएमएस मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: Airtel Tariff Hikes: जियो के बाद अब एयरटेल यूजर्स को भी झटका, टेलीकॉम कंपनी ने महंगे कर दिए अपने टैरिफ प्लान


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.