एयरटेल को टक्कर देने वोडाफोन दे रहा 126 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, पढ़ें ऑफर डिटेल्स
एयरटेल को टक्कर देने वोडाफोन लाया धमाकेदार ऑफर, जानें क्या मिल रहा खास
By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Fri, 10 Aug 2018 07:51 AM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। वोडाफोन इंडिया ने 549 और 799 रुपये के दो प्लान पेश किए हैं। 549 रुपये के प्लान में 3.5 जीबी 2G/3G/4G डाटा और 799 रुपये के प्लान में 4.5 जीबी डाटा दिया जा रहा है। वोडाफोन ने इन दोनों प्लान्स को अपने 4जी सर्कल सब कॉन्टीनेंटल में पेश किया है। आपको बता दें कि एयरटेल भी 549 और 799 रुपये के दो प्लान ऑफर कर रही है। इन प्लान्स में क्रमश: 3.5 जीबी और 4 जीबी डाटा दिया जाता है।
वोडाफोन 549 रुपये का प्लान:इस प्लान में यूजर्स को 3.5 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को 98 जीबी डाटा दिया जाएगा। इसके अलावा अनमलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोमिंग कॉल्स की सुविधा दी जा रही है। साथ ही 100 एसएमएस प्रतिदिन भी दिए जा रहे हैं।
वोडाफोन 799 रुपये का प्लान:इसके तहत 28 दिनो के लिए 4.5 जीबी डाटा दिया जा रहा है। पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को 126 जीबी डाटा दिया जाएगा। इसके अलावा अनमलिमिटेड लोकल और नेशनल वॉयस कॉलिंग और रोमिंग कॉल्स की सुविधा दी जा रही है। साथ ही 100 एसएमएस प्रतिदिन भी दिए जा रहे हैं।
एयरटेल 549 रुपये का प्लान:एयरटेल के 549 के प्रीपेड प्लान के तहत अब यूजर्स को 3.5GB डाटा प्रति दिन मिल रहा है। पहले इस प्लान में 2.5GB डाटा प्रतिदिन मिलता था। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस प्लान में यूजर्स को कुल 98GB डाटा मिल रहा है। डाटा बेनिफिट्स के अलावा इस प्लान के तहत किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 100 एसएमएस प्रतिदिन मिल रहे हैं।
एयरटेल 799 रुपये का प्लान:799 रुपये के प्लान में अब यूजर्स को 4GB डाटा प्रतिदिन मिल रहा है। इस प्लान में यूजर्स को पहले 3.5GB डाटा मिलता था। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस प्लान में यूजर्स को कुल 112GB 4G डाटा मिल रहा है। डाटा बेनिफिट्स के अलावा इस प्लान के तहत किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 100 एसएमएस प्रति दिन मिल रहे हैं।
यह भी पढ़ें:Amazon Freedom Sale: Redmi Y2 की फ्लैश सेल 2 बजे से, सस्ते में खरीदें ये स्मार्टफोन्स
Xiaomi Mi A2 प्री आर्डर सेल आज 12PM से शुरू, अमेजन और Mi स्टोर पर होगा उपलब्धरिलायंस जियो गीगाफाइबर के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन, यहां मिलेंगे सारे सवालों के जवाब