वोडाफोन ने लंबी वैधता के साथ पेश किए दो प्लान, मिल रहा 252 जीबी डाटा समेत बहुत कुछ
टेलिकॉम क्षेत्र की नई कंपनी वोडाफोन आइडिया ने दो नए प्रीपेड प्लान पेश किए हैं। यह प्लान लंबी वैधता के साथ पेश किए गए हैं
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Mon, 15 Oct 2018 10:08 AM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। टेलिकॉम क्षेत्र की नई कंपनी वोडाफोन-आइडिया ने दो नए प्रीपेड प्लान पेश किए हैं। यह प्लान लंबी वैधता के साथ पेश किए गए हैं। पहला प्लान 511 रुपये का है जिसके तहत 2 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। वहीं, दूसरा प्लान 569 रुपये का है। इसके तहत 3 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। दोनों ही प्लान्स की वैधता 84 दिनों की है। वोडाफोन के अलावा भी कई कंपनियां लंबी अवधि वाले प्लान ऑफर कर रही हैं।
511 रुपये के प्लान की डिटेल्स:इस प्लान में यूजर्स को 2 जीबी 4G/3G डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। इस प्लान की वैधता 84 दिन की है। पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को 168 जीबी डाटा दिया जाएगा। इसके अलावा अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉलिंग समेत 100 SMS प्रतिदिन दिए जा रहे हैं।
569 रुपये के प्लान की डिटेल्स:इस प्लान में यूजर्स को 3 जीबी 4G/3G डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। इस प्लान की वैधता 84 दिन की है। पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को 252 जीबी डाटा दिया जाएगा। इसके अलावा अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉलिंग समेत 100 SMS प्रतिदिन दिए जा रहे हैं। देखा जाए तो इस प्लान में प्रति जीबी डाटा की कीमत 2.25 रुपये है।
जियो 499 रुपये प्लान:जियो के 399 रुपये के रिचार्ज पर यूजर्स को 1.5जीबी 4जी डाटा रोज इस्तेमाल करने को मिलता है। इस प्लान में आपको फ्री वॉयस कॉलिंग के साथ फ्री रोमिंग की भी सुविधा मिलती है। इसके अलावा आपको इस प्लान में 100 एसएमएस रोज मिलते हैं। इसके साथ जियो एप्स और सर्विस का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 91 दिनों की है।
एयरटेल 509 रुपये प्लान:इस प्लान में यूजर्स को कुल 126 जीबी डाटा मिलता है, जहां आप हर रोज 1.4जीबी 4जी डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान में आपको फ्री वॉयस कॉलिंग के साथ फ्री रोमिंग की भी सुविधा मिलती है। इसके अलावा आपको इस प्लान में 100 एसएमएस रोज मिलते हैं। इसके साथ एयरटेल एप्स और सर्विस का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों की है।
यह भी पढ़ें:Redmi Note 6 Pro इन कारणों से Nokia 6.1 Plus से हो सकता है बेहतर, पढ़ें
बजट रेंज के इन 5 कैमरा स्मार्टफोन्स में मिलती है DSLR जैसी क्वालिटीVodafone, Airtel और BSNL के इन प्लान्स में मिलेगा अमेजन प्राइम की फ्री मेंबरशिप