Best Camera Phones: फोटोग्राफी का है शौक तो ये हैं शानदार कैमरा क्वालिटी वाले बेस्ट स्मार्टफोन, जानें खूबियां
World Photography Day 2023 आजकल के स्मार्टफोन एआई फीचर से भी लैस आने लगे हैं। चाहे बजट फोन हो या फ्लैगशिप आपको सारे स्मार्टफोन में दमदार कैमरा देखने को मिल सकता है। वर्ल्ड फोटोग्राफी के मौके पर हम आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन की लिस्ट देने वाले हैं जिनमें आपको जबरदस्त फीचर्स के साथ धांसू कैमरा और फीचर्स देखने को मिलता है।
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sun, 20 Aug 2023 01:45 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। नए मॉडलों के आने के साथ बेहतरीन कैमरा फोन दिन-ब-दिन विकसित हो रहे हैं। टेक्नोलॉजी एंटनी डेवलप हो रही है कि आजकल के स्मार्टफोन एआई फीचर से भी लैस आने लगे हैं। चाहे बजट फोन हो या फ्लैगशिप आपको सारे स्मार्टफोन में दमदार कैमरा देखने को मिल सकता है।
वर्ल्ड फोटोग्राफी के मौके पर हम आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन की लिस्ट देने वाले हैं जिनमें आपको जबरदस्त फीचर्स के साथ धांसू कैमरा देखने को मिलता है।
Samsung Galaxy S23
सैमसंग का सबसे प्रीमियम मोबाइल, सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा सर्वश्रेष्ठ कैमरा फोन की श्रेणी में वर्तमान बेस्टसेलर है। कैमरे की बात करें तो, स्मार्टफोन में तीन प्राइमरी कैमरा देखने को मिलता है। चाहे दिन हो, रात हो या जब आप यात्रा कर रहे हों, गैलेक्सी S23 अल्ट्रा अद्वितीय छवियां बनाने में सक्षम है। प्राइमरी कैमरे के सपोर्टिंग कास्ट में 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 10MP पेरिस्कोप लेंस और दूसरा 10MP टेलीफोटो शामिल है। अंत में, सामने की तरफ, इसमें शानदार सेल्फी के लिए 12MP का सेल्फी कैमरा है।
Apple iPhone 14 Pro Max
Apple iPhone 14 Pro Max के साथ, Apple ब्रांड ने अपने कैमरा गेम को एक पायदान ऊपर ले लिया है। यह स्मार्टफोन 48 MP प्राइमरी कैमरे के साथ आता है और यह 12MP अल्ट्रा-वाइड और 12MP 3X टेलीफोटो लेंस द्वारा समर्थित है। इसमें एक बड़ा सेंसर है, जिसके कारण iPhone कम रोशनी की स्थिति में भी बेहतर इमेज कैप्चर करने में सक्षम है।Xiaomi 13 Pro
Xiaomi 13 Pro Xiaomi का अब तक का सबसे पॉवरफुल स्मार्टफोन है जो परफॉरमेंस और प्रीमियम डिज़ाइन का सही संतुलन बनाता है और लेईका-निर्मित लेंस के साथ आता है। इसमें ट्रिपल-कैमरा लेआउट है और यह 1-इंच सोनी IMX989 सेंसर वाले प्राइमरी कैमरे के साथ 50MP शॉट्स देने में सक्षम है। यह अत्यंत विस्तृत तस्वीरें बनाता है और निस्संदेह यह उन स्थितियों में निराश नहीं करता है जहां रोशनी कम होती है।