आपकी पसंदीदा वेबसाइट देखते ही देखते बन जाएगी App, डेस्कटॉप पर सिंगल टैप में कर सकेंगे अब काम
गूगल के वेब ब्राउजर क्रोम का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपका दिल खुश कर सकती है। बहुत जल्द आप अपने रोजाना विजिट होने वाली वेबसाइट को डेडिकेटेड डेस्कटॉप ऐप में बदल सकेंगे। यानी इन वेबसाइट का इस्तेमाल ऐप आइकन पर सिंगल टैप के साथ किया जा सकेगा। जैसे ही आप ऐप आइकन पर क्लिक करेंगे तुरंत एक नए टैब में वेबसाइट खुल जाएगी।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप प्रोग्रेसिव वेब ऐप्स के बारे में जानते हैं। प्रोगेसिव वेब ऐप्स यानी ऐसे ऐप्स जो वेबसाइट और नेटिव ऐप्स के बीच के अंतर को खत्म कर देते हैं।
यानी प्रोगेसिव वेब ऐप्स के साथ आपको ऐप स्टोर से किसी भी तरह का कोई ऐप डाउनलोड करने की जरूरत भी नहीं होती और और आप ऐप लाइक एक्सपीरियंस पा लेते हैं।
वेबसाइट बन जाएगी ऐप
क्रोम चैनल कैनरी के साथ अब यूजर्स का ऐप लाइक एक्सपीरियंस नेक्स्ट लेवल पर पहुंचने वाला है। जी हां, कंपनी अपने यूजर्स को अब किसी भी वेबसाइट को डेस्कटॉप ऐप की तरह इंस्टॉल करने की सुविधा पेश कर रही है।
सिंगल क्लिक पर खुल जाएगी पूरी वेबसाइट
यानी आप अपनी उन वेबसाइट को डेस्कटॉप पर डेडिकेटेड ऐप बना सकते हैं, जिन्हें आप रोजाना विजिट करते हैं। सिंगल क्लिक के साथ आपका काम आसान हो सकता है।आपको ब्राउजर टैब्स पर विजिट करने की जरूरत खत्म हो जाएगी। डेस्कटॉप पर ऐप आइकन पर क्लिक कर वेबसाइट अपनेआप अपनी एक अलग विंडो में ओपन हो जाएगी। इसके बाद वेबसाइट को पहले की तरह ही इस्तेमाल कर सकेंगे।
ये भी पढ़ेंः Google Chrome Channel: आपके लिए क्यों जरूरी है ये फीचर, कैसे करता है काम; क्या हैं इसके खतरे