आखिर क्यों हवाई सफर के समय ऑन करना पड़ता है Airplane mode? कैसे करता है काम
जब आप फ्लाइट में जाते हैं तो आपको प्लाइट मोड ऑन करना पड़ता है लेकिन क्या आप इसका कारण जानते हैं। अगर नहीं तो आज हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताने जा रहे हैं कि यह कैसे काम करता है और ये क्यों जरूरी है। (जागरण फोटो)
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Fri, 20 Jan 2023 08:00 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप हवाई जहाज में यात्रा करते हैं या किसी मीटिंग में भी जाते हैं तो आपने फोन में एयरप्लेन या प्लाइट मोड ऑन करते हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि इसका क्या मतलब होता है। अगर नहीं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको बताने वाले है कि आखिर एयरप्लेन मोड होता क्या है और कैसे काम करता है तो चलिए शुरू करते हैं।
जब आप हवाई जहाज में होते है तो टेक-ऑफ से पहले आपको एक सबसे जरूरी काम करना होता वो है अपने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को बंद करना या उन्हें 'फ्लाइट मोड' में रखना है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, जैसे टैबलेट, फोन और लैपटॉप आदि शामिल होते हैं। ऐसा क्यों होता है ये जानने से पहले आइये जानते हैं कि Airplane mode होता क्या है।
यह भी पढ़ें- अगर परेशान कर रहा कोई शख्स तो WhatsApp पर चुटकियों में करें ब्लॉक, बस इस्तेमाल करें ये शॉर्टकट
क्या है प्लाइट मोड?
जब आप अपने फोन के स्क्रीन के टॉप को नीचे की तरफ स्क्रॉल करते हैं तो आपको कुछ सेटिंग के ऑप्शन मिलते हैं इसमे आपको प्लाइट मोड भी मिलता है। यह आपके फोन, लैपटॉप या टैबलेट में नेटवर्क सेटिंग्स के माध्यम से भी एक्सेस किया जा सकता है। बस हवाई जहाज के आइकन पर टैप करें और प्लाइट मोड को सक्रिय करें। इसके बाद अपने फोन पर सिग्नल बार की जगह हवाई जहाज के आइकन से बदलते हुए दिखाई देगा।