Android के बिना कितना अधूरा होता आपका स्मार्टफोन! कब और कैसे हुई इस ऑपरेटिंग सिस्टम की शुरुआत
What Is Android गूगल के एंड्रॉइड फोन का इस्तेमाल अधिकतर यूजर करते हैं। बहुत से यूजर्स को इस टर्म की जानकारी ही नहीं होती। एंड्रॉइड का मतलब बहुत से यूजर्स गूगल के हार्डवेयर सिस्टम से समझते हैं। (फोटो- जागरण)
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Wed, 10 May 2023 07:44 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। एंड्रॉइड का नाम आने पर एक यूजर के जेहन में स्मार्टफोन से लेकर स्मार्टवॉच और टीवी तक का ख्याल आ सकता है। एक आम यूजर एंड्रॉइड का मतलब गूगल से समझता है। यह एपल के आईओएस से अलग भी समझा जा सकता है, लेकिन इन सब बातों के अलावा, आखिर एंड्रॉइड का क्या मतलब है?
इस आर्टिकल में एंड्रॉइड को लेकर ही बात करने जा रहे हैं। इस आर्टिकल में एंड्रॉइड के इतिहास और इससे जुड़ी खास बातों का जिक्र करेंगे...
क्या है एंड्रॉइड
किसी डिवाइस का इस्तेमाल करने के लिए असल में एक ऑपरेटिंग सिस्टम की ही भूमिका होती है। फोन का इस्तेमाल कर जीपीएस द्वारा ट्रैफिक के रास्तों को न चुनने से लेकर वॉच में टेक्स्ट टाइप करने और स्मार्ट असिस्टेंट डिवाइस द्वारा सवालों के जवाब पाने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम काम करता है।
आसान भाषा में समझें तो किसी डिवाइस को वर्किंग कंडिशन में लाने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम काम करता है। यह डिवाइस के भीतर रह कर डिवाइस को वर्किंग बनाता है।
एंड्रॉइड को डेवलपर्स, डिजाइनर और डिवाइस मेकर के लिए पेश किया गया है। यानी एंड्रॉइड की मदद से डेवलपर्स, डिजाइनर और डिवाइस मेकर अपने एक्सपेरिमेंट्स और नए आईडिया को क्रिएट कर अप्लाई कर सकते हैं। गूगल की यह पेशकश यूजर्स के लिए डिवाइस का इस्तेमाल आसन बनाने के साथ सिक्योरिटी और प्राइवेसी को बनाए रखने में खास है।
एंड्रॉइड गूगल का ऑपरेटिंग सिस्टम है। यह लाइनेक्स-बेस्ड सिस्टम है। शुरुआती दौर में यह स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए ही लाया गया था। वर्तमान में यह स्मार्टफोन, टैबलेट, स्मार्टवॉच, एंड्रॉइड ऑटो और टीवी के लिए भी काम करता है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम भारत ही नहीं, दुनिया भर में 2.5 बिलियन एक्टिव डिवाइस के लिए काम कर रहा है।