iPhone 16 में मिलेगा एपल इंटेलिजेंस, खुद ही देगा जवाब; पलभर में इमेज भी बना देगा
एपल इंटेलिजेंस एआई की खूबियों का एक समूह है जो एपल के डिवाइस के लिए काम करेगा। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सेट में तमाम एआई से जुड़े फीचर शामिल हैं। इसे कंपनी ने पिछले दिनों यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के मकसद से वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस डे के दौरान पेश किया था। आईफोन 16 सीरीज में एपल इंटेलिजेंस दिया जाएगा।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। कल 9 सितंबर को रात साढ़े दस बजे एपल का इट्स ग्लोटाइम इवेंट शुरू होगा। इवेंट में आईफोन 16 सीरीज के तहत चार मॉडल iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max लॉन्च होंगे। नए आईफोन्स को AI की खूबियों के साथ लाया जा रहा है। कुछ दिन पहले ही कंपनी ने एपल AI सूट की घोषणा भी की थी, जो एपल के आगामी डिवाइस में मिलेगा। आइए जानते हैं कि एपल इंटेलिजेंस क्या है और इसके आ जाने से आईफोन में क्या बदल जाएगा।
क्या है एपल इंटेलिजेंस
एपल इंटेलिजेंस एआई की खूबियों का एक समूह है, जो एपल के डिवाइस के लिए काम करेगा। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सेट में तमाम एआई से जुड़े फीचर शामिल हैं। इसे कंपनी ने पिछले दिनों यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के मकसद से वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस डे के दौरान पेश किया था। कंपनी ने कहा कि आईफोन 16 सीरीज के प्रो मॉडल में इसकी पेशकश की जाएगी। एपल का एआई इंटेलिजेंस सूट जेनरेटिव एआई पर बेस्ड है। इसके जरिये बहुत सारे काम किए जा सकते हैं।
क्या मिलते हैं फीचर्स
इसमें कई खास फीचर्स मिलते हैं, जो यूजर्स के काम को बहुत आसान बनाते हैं। इसके जरिये मेल का रिप्लाई देना चुटकियों का काम है। किसी भी चीज की समरी कुछ सेकंड़ में मिल जाएगी। इसमें जो फीचर्स मिलते हैं उनमें बहुत कुछ शामिल है।
- यह ईमेल इनबॉक्स को मैनेज कर सकता है।
- इसके प्रायोरिटी मैसेजेस फीचर से नेविगेशन की तरह जरूरी ईमेल दिखते हैं।
- यह हर मैसेज की समरी दे देता है। इससे उसे खोलने की जरूरत नहीं होती।
- यह उन मैसेज को अलग से पॉप-अप करता है, जो आपके लिए अन्य मैसेज की तुलना में ज्यादा जरूरी हो सकते हैं। जैसे कि अपने बच्चे के बारे में मैसेज।
- मेल में स्मार्ट रिप्लाई का इस्तेमाल करके सभी सही डिटेल के साथ ईमेल को ड्राफ्ट कर सकता है।
- Apple इंटेलिजेंस ईमेल में पूछे गए प्रश्नों की पहचान कर सकता है और रिलेटेड जवाब भी सजेस्ट कर सकता है।
इमेज जेनरेट कर सकता है
सिर्फ एक छोटे से टेक्स्ट से ही यह मनमोहक तस्वीरें जेनरेट कर सकता है। Apple इंटेलिजेंस आपको खुद को विजुअली व्यक्त करने के लिए नए-नए तरीके प्रदान करता है। इसके जरिये मजेदार इमोजी, रफ स्केच बनाई जा सकती हैं। इससे एक प्रॉम्प्ट के आधार पर एक कस्टम मेमोरी मूवी बना सकते हैं।ये भी पढ़ें- Apple Glowtime Event: कब और कहां लाइव देखें एपल इवेंट, iPhone 16 के साथ क्या-क्या होगा लॉन्च
किन डिवाइस को मिलेगा एपल इंटेलिजेंस
- iPhone 15 Pro Max
- A17 Pro
- iPhone 15 Pro
- A17 Pro
- iPad Pro
- M1 और उसके बाद के डिवाइस
- iPad Air
- MacBook Air
- MacBook Pro
- iMac
- Mac mini
- Mac Studio
- M1 Max and later
- Mac Pro
- M2 Ultra