Move to Jagran APP

Apple iOS 18: चलती कार में नहीं आएगी अब उल्टी, एपल ला रहा अपने यूजर्स के लिए तगड़ा फीचर

एपल अपने यूजर्स के लिए iOS 18 अपडेट के साथ कई बेहतरीन फीचर्स लाने जा रहा है। इसी कड़ी में कंनपी ने जानकारी दी है कि यूजर्स के लिए Vehicle Motion Cues फीचर लाया जा रहा है। यह फीचर आईफोन और आईपैड यूजर के लिए एक खास तरीके से काम करेगा। फीचर इनेबल रहेगा तो चलती कार में मोशन सिकनेस की परेशानी नहीं आएगी।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Wed, 10 Jul 2024 01:40 PM (IST)
Hero Image
Apple iOS 18: आईफोन यूजर को नहीं आएगी अब चलती कार में उल्टी
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली।  एपल अपने यूजर्स के लिए iOS 18 अपडेट के साथ कई नए फीचर्स पेश करने जा रहा है। कंपनी के अपकमिंग मल्टीपल एक्सेसिबिलिटी फीचर्स अभी डेवलपर बीटा के लिए पेश हुए हैं। बहुत जल्द इन फीचर्स को सभी यूजर्स के लिए लाया जाएगा।

इसी कड़ी में कंपनी अपने यूजर्स के लिए मोशन सिकनेस यानी ट्रैवलिंग के दौरान उल्टी आने को रोकने के लिए भी एक खास फीचर Vehicle Motion Cues feature ला रही है।

Vehicle Motion Cues feature कैसे करेगा काम

आपके दिमाग में इस फीचर के काम करने के तरीके को लेकर सवाल आ रहा होगा तो बता दें, एपल ने मोशन सिकनेस को लेकर एक रिसर्च के आधार पर एक नया फीचर पेश किया है।

एपल का दावा है कि रिसर्च से पता चला है कि अक्सर मोशन सिकनेस की परेशानी चलती गाड़ियों में iPhone या iPad का इस्तेमाल करते समय यूजर की आँखों द्वारा देखी जाने वाली चीज़ों (स्टिल स्क्रीन) और उनके शरीर द्वारा महसूस की जाने वाली चीज़ों (मोशन) के बीच बेमेल से उत्पन्न होती है।

वहीं, नए फीचर (Vehicle Motion Cues Feature) को लेकर कंपनी का कहना है कि फीचर ऑन-स्क्रीन विज़ुअल जोड़कर इस समस्या का समाधान करेगा। फीचर ऑन स्क्रीन विजुअल के साथ गाड़ी की रियल टाइम मूवमेंट को रिफ्लेक्ट करेगा। इसके साथ सेंसरी कॉन्फ्लिक्ट को कम करने की कोशिश की जाएगी।

ये भी पढ़ेंः जल्द भारत में बनाए जाएंगे iPad, Apple कर रहा एक बड़ी योजना पर काम

ऑटो सेटिंग के साथ खुद करेगा फीचर काम

नया फीचर इनेबल होता है तो यूजर को छोटे मूवमेंट सकेंतों पर नजर रखनी होगी। ये छोटे बिंदु आईफोन और आईफपैड स्क्रीन के किनारों पर नजर आएंगे। ऑटो सेटिंग को चुना जाता है तो गाड़ी में मूवमेंट के साथ बॉडी मूवमेंट होने पर यह संकेत ऑटोमैटिकली पॉप-अप हो जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः Apple के iOS 18 अपडेट का हर किसी को बेसब्री से इंतजार, ये नए फीचर्स भारतीय यूजर्स के लिए लाए जा रहे हैं खास