Move to Jagran APP

Dark Mode क्या होता है? फोन में कैसे ये काम करता है और क्या है इसके फायदे, जानिये सब कुछ

Dark Mode का नाम आपने सुना होगा और अगर नहीं सुना तो हम आपको आज इसके बारे में बताने जा रहे हैं. ये आपके स्मार्टफोन में मौजूद होता है जिसे ऑन करने से आपको अपने फोन में कई फायदे मिलते हैं.

By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Sun, 30 Oct 2022 05:30 PM (IST)
Hero Image
Dark Mode feature Photo Credit - Samsung US
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Dark Mode स्मार्टफोन में महज सिर्फ एक theme नहीं है बल्कि इसके फायदे भी हैं। इसे ऑन करते ही आपको अपने स्मार्टफोन में डार्क इफ़ेक्ट मिलता है। आपके फोन में ब्लैक रंग छा जाता है। हालाँकि इसका ये मतलब नहीं है कि आपके फोन में कोई रंग नहीं मिलेंगे। पहले की तरह आपके फोन में सभी रंग वैसे ही मिलेंगे।

बस इसे ऐसे समझें कि स्मार्टफोन में वाइट रंग की जगह ब्लैक रंग देखने को मिलता है। यह android और iOS दोनों प्लेटफोर्म के लिए उपलब्ध होता है। यह android 9 और उसके ऊपर के सभी वर्जन पर उपलब्ध है।

Dark Mode के क्या हैं फायदे

  • बैटरी बचाता है - आजकल स्मार्टफोन में बड़ी बड़ी स्क्रीन पर AMOLED डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं। लेकिन हर स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बैटरी उसकी ब्राइटनेस ही खाती है। ब्राइटनेस का लेवल जितना ज्यादा हाई होगा उतनी ही जल्दी उसकी बैटरी कम होती है। लेकिन डार्क मोड ऑन करके आप इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं। यह आपके फोन पर दिख रहे वाइट रंग को बदलकर ब्लैक रंग में कर देता है। इससे आपके फोन की बैटरी काफी लंबी चल सकती है।

  • आँखें भी नहीं थकाता- डार्क मोड का एक फायदा यह भी है कि यह आँखों का भी ध्यान रखता है। इस मोड में फोन को इस्तेमाल करने पर आँखें भी नहीं थकती। जिसके कारण आप अँधेरे में भी फोन को आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • डार्क मोड में फॉन्ट भी दिखता है अच्छा - इस मोड को एक्टिव करने से फोन का फॉन्ट भी अच्छा दिखता है।

Android स्मार्टफोन में डार्क मोड को कैसे ऑन करें

  • डार्क मोड ऑन करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन की Settings में जाना है।
  • इसके बाद Display ऑप्शन पर टैप करना होगा आपको।

  • अब यही आपको Dark Mode का विकल्प दिखेगा जिसको आपने इनेबल करना है। इसे इनेबल करते ही फोन में डार्क मोड एक्टिव हो जाएगा।
आप डार्क मोड को चाहें तो हर समय ऑन रख सकते हैं या फिर सूर्यास्त के बाद का समय भी रख सकते हैं। इससे फोन में शाम होते ही डार्क मोड अपने आप ऑन हो जाता है। इसके अलावा आप समय भी सेट कर सकते हैं कि कब इसे ऑन करना है और कब ऑफ़ रखना है।

यह भी पढ़ें- Twitter बढ़ा सकता है 280 करैक्टर की लिमिट, ज्यादा शब्दों में किए जा सकेंगे ट्वीट 

क्या आपके कंप्यूटर में भी बंद होगा Google Chrome का सपोर्ट, जानिये Google अब क्या करने जा रही है