PM Kisan AI Chatbot: पीएम किसान योजना से जुड़े हर सवाल का मिलेगा जवाब, एआई चैटबॉट ऐसे करें इस्तेमाल
पीएम किसान सम्मान निधी योजना से जुड़ी जानकारियों को पाना अब बेहद आसान हो गया है। आप इस योजना के लाभार्थी हैं तो केंद्र सरकार की इस योजना से जुड़े किसी भी सवाल का जवाब पा सकते हैं। योजना से जुड़ा चाहे जैसा भी सवाल हो आपकी मदद किसान ई-मित्र (PM Kisan AI Chatbot) करेगा। यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट है।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Wed, 15 Nov 2023 12:39 PM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पीएम किसान सम्मान निधी योजना से जुड़ी जानकारियों को पाना अब बेहद आसान हो गया है। आप इस योजना के लाभार्थी हैं तो केंद्र सरकार की इस योजना से जुड़े किसी भी सवाल का जवाब पा सकते हैं।
जी हां, ऐसा करना पीएम किसान एआई चैटबॉट (PM Kisan AI Chatbot) के साथ पहले से कई ज्यादा आसान हो गया है। मालूम हो कि, पीएम किसान सम्मान निधी योजना से जुड़े सवालों के जवाबों के लिए हाल ही में किसान ई-मित्र को पेश किया गया है।
क्या है किसान ई-मित्र
किसान ई-मित्र एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट (PM Kisan AI Chatbot) है। इस चैटबॉट से सवाल पूछने पर यह यूजर को जवाब देता है।
कई बार किसानों के मन में ऐसे सवाल होते हैं, जिनके जवाब उन्हें आसानी से नहीं मिलते। ऐसे में यह चैटबॉट (PM Kisan AI Chatbot) हर सवाल का जवाब देने में किसानों की बड़ी मदद बनेगा।पीएम किसान एआई चैटबॉट - किसान e-मित्र के माध्यम से अब सभी किसान अपनी मूल भाषा में पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े हर सवाल का जवाब अपनी मोबाइल स्क्रीन पर तुरंत प्राप्त कर सकते हैंI#PMKisan #PMKisanSammanNidhi #PMKisan15thInstallment #Farmers pic.twitter.com/ocBA4gNPv3
— Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (@pmkisanofficial) November 15, 2023
पांच भाषाओं में पूछ सकते हैं सवाल
अच्छी बात ये है कि इस चैटबॉट से केवल हिंदी ही नहीं, बल्कि कई दूसरी भाषाओं में सवाल पूछे जा सकते हैं। किसान ई-मित्र चैटबॉट से किसान कुल पांच भाषाओं में अपने सवाल पूछ सकते हैं। चैटबॉट (PM Kisan AI Chatbot) से मुख्य भाषाओं हिंदी, तमिल, बंगाली, अंग्रेजी, उड़िया में सवाल पूछे जा सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः YouTube क्रिएटर्स ने नहीं किया ये काम तो चुकानी पड़ेगी भारी कीमत, जानें क्या है प्लेटफॉर्म की नई पॉलिसी