क्या है Proxy सर्वर, कैसे करता है काम, आपकी जिंदगी में रखता है कितना महत्व
आज हम प्रॉक्सी सर्वर के बारे में बात कर रहे हैं जो आजकल के इंटरनेट के जमाने में लोगों का एक अहम हिस्सा बन गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्रॉक्सी सर्वर कैसे काम करता है और इसके क्या फायदे हैं। (जागरण फाइल फोटो)
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Thu, 19 Jan 2023 11:08 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। हाल ही में मेटा के मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने एक ऐसे फीचर की शुरूआत की, जो आपको इंटरनेट ना होने पर भी अपने लोगों को वॉट्सऐप पर मैसेज भेजने देगा। इस फीचर को प्रॉक्सी नाम दिया गया। इसके बाद से ये टर्म काफी चर्चा में आ गया है। तो आइये जानते हैं कि ये प्रॉक्सी सर्वर क्या है।
क्या है प्रॉक्सी सर्वर ?
प्रॉक्सी सर्वर एक सिस्टम या राउटर है जो यूजर्स और इंटरनेट के बीच गेटवे का काम करता है। यह साइबर हमलावरों को प्राइवेट नेटवर्क में प्रवेश करने से रोकने में मदद करता है। साधारण भाषा में कहें तो यह एक सर्वर है, जिसे ‘मध्यस्थ’ या ‘intermediary’ कहा जाता है, क्योंकि यह एंड-यूजर्स और उनके द्वारा ऑनलाइन देखे जाने वाले वेब पेजों के बीच काम करता है।
यह भी पढ़ें - दो साल बाद वापस आया Apple का ये प्रोडक्ट, आपके घर में लगा देगा चार चांद
जब आपका कंप्यूटर इंटरनेट से जुड़ता है, तो वह IP एड्रेस का उपयोग करता है। यह आपके घर के पते के समान ही होता है, जो आने वाले डाटा को बताता है कि कहां जाना है और आउटगोइंग डाटा को अन्य डिवाइस पर प्रमाणित करने के लिए रिटर्न एड्रेस को पहचाने में मदद करते हैं। एक प्रॉक्सी सर्वर इंटरनेट पर मिलने वाला एक ऐसा कंप्यूटर है जिसका अपना खुद का IP एड्रेस होता है।