Move to Jagran APP

iPhone 15 Pro Max के लिए हर कोई बेकरार, अपकमिंग आईफोन सीरीज के टॉप मॉडल का है बस इंतजार

iPhone 15 Pro Max iPhone 15 Pro Max को लेकर मार्केट में लंबे समय से चर्चा बनी हुई है। iPhone 15 Pro Max को लेकर रिपोर्ट्स का दावा है कि यह मॉडल सभी आईफोन मॉडल्स के प्रोडक्शन का लगभग आधा हिस्सा है। iPhone 15 Pro Max की अलग खूबियों को लेकर नए मॉडल को लेकर अभी से यूजर्स के बीच क्रेज बना हुआ है।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Sun, 03 Sep 2023 01:06 PM (IST)
Hero Image
iPhone 15 Pro Max के लिए हर कोई बेकरार
 नई दिल्ली, टेक डेस्क।आईफोन मेकर कंपनी एपल के अपकमिंग इवेंट को लेकर यूजर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कंपनी की नई आईफोन सीरीज 12 सितम्बर को पेश होने जा रही है। ऐसे में iPhone 15 Pro Max सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।

iPhone 15 Pro Max क्यों है खास

iPhone 15 Pro Max को लेकर मार्केट में लंबे समय से चर्चा बनी हुई है। iPhone 15 Pro Max को लेकर रिपोर्ट्स का दावा है कि यह मॉडल सभी आईफोन मॉडल्स के प्रोडक्शन का लगभग आधा हिस्सा है। iPhone 15 Pro Max की अलग खूबियों को लेकर नए मॉडल को लेकर अभी से यूजर्स के बीच क्रेज बना हुआ है।

रिपोर्टस का दावा है कि एपल का iPhone 15 Pro Max पेरिस्कोप लेंस के साथ लाया जा रहा है। इस खूबी के साथ डिवाइस फोटोग्राफी में एक बेहतरीन एक्सपीरियंस देने का काम कर सकता है।

iPhone 15 Pro Max को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह मॉडल iPhone 15 लाइन शिपमेंट में 35-40% तक की हिस्सेदारी ले सकता है। iPhone 15 Pro Max को iPhone 15 सीरीज का स्टार डिवाइस माना जा रहा है।

प्रोडक्शन डिले की भी आशंका

हालांकि, खबरों में यह भी है कि एपल के कुछ आईफोन मॉडल्स को लेकर प्रोडक्शन डिले भी हो सकता है। वहीं जानकारों का कहना है कि कंपनी iPhone 15 Pro Max के प्रोडक्शन को बढ़ाते हुए कंपनी पहले से ही इसकी खास तैयारी कर रही है, ताकि यूजर्स को iPhone 15 Pro Max के शॉर्टेज के कारण परेशान न होना पड़े।

iPhone 15 Pro Max का कैमरा

दरअसल, iPhone 15 Pro Max को कंपनी बेहतरीन जूम क्वालिटी के साथ ला सकती है। इसके साथ ही इस मॉडल में पिक्चर की साफ क्लैरिटी को लेकर भी खास सुविधा मिल सकती है।

मालूम हो कि एपल ने अपने मेगा इवेंट को लेकर हाल ही में आधिकारिक जानकारियां दी हैं। कंपनी ने इवेंट के लिए यूजर्स को इनविटेशन भेजना भी शुरू कर दिया है।