Web Browser क्या होता है, कैसे करता है काम; इंटरनेट के इस्तेमाल में आखिर क्यों होती है इसकी जरूरत?
What Is web Browser वेब ब्राउजर क्या होता है। इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए ब्राउजर की जरूरत क्यों पड़ती है। इसके अलावा इंटरनेट के शुरुआती दिनों में कौन-से ब्राउजर पॉपुलर रहे हैं इन सभी बातों को इस आर्टिकल में जानने की कोशिश करेंगे।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Mon, 12 Jun 2023 07:30 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो ब्राउजर टर्म आपके लिए अनसुनी नहीं हो सकती है। बात स्मार्टफोन की हो या लैपटॉप, डेस्कटॉप , टैबलेट डिवाइस की, इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए ब्राउजर की जरूरत पड़ती है। ब्राउजर क्या है, कैसे काम करता है और एक अच्छे ब्राउजर में कौन-से फीचर होना जरूरी है, इन सभी बातों को इस आर्टिकल में जानने की कोशिश करते हैं-
वेब ब्राउजर क्या है?
सबसे पहले यही समझने की कोशिश करते हैं कि ब्राउजर क्या होता है? आसान भाषा में समझें तो यह एक कंप्यूटर प्रोग्राम है। इस कंप्यूटर प्रोग्राम का काम वर्ल्ड वाइड वेब पर मौजूद कोडिंग लैंग्वेज को यूजर के लिए पढ़ने और समझने लायक बनाना है।
यहां बताना जरूरी है कि इंटरनेट पर मौजूद सभी जानकारियां मशीनी लैंग्वेज में तैयार होती हैं, ऐसे में किसी वेबसाइट पर विजिट करने के बाद यहां कोडिंग लैंग्वेज को नहीं पढ़ा जा सकता है। यानी वेब ब्राउजर असल में वर्ल्ड वाइड वेब पर कंटेंट को एक्सेस करने के सुविधा है। गूगल क्रोम, माइक्रोसॉफ्ट एज, मोजिला फायरफोक्स, एपल सफारी ब्राउजर के उदाहरण हैं।
वेब ब्राउजर कैसे काम करता है?
ब्राउजर किसी वेबसाइट के सभी एलिमेन्टस जैसे टेक्स्ट, इमेज, वीडियो, कलर, फॉन्ट, स्ट्रक्चर, लेआउट को एक फ्रेम में सेट करता है। कभी आपने नोटिस किया होगा, इंटरनेट स्लो होने की स्थिति में वेब पेज धीरे-धीरे लोड होता है।इस दौरान स्क्रीन पर पूरे पेज पर इन्फोर्मेशन नजर आने के बजाय यह एक कोने में सिमटी हुई नजर आती है। हालांकि, वेबसाइट ठीक तरह से ओपन होने पर सारे एलिमेन्ट्स अपनी जगह सेट हो जाते हैं। वेब ब्राउजर यूजर के डिवाइस और सर्वर के बीच लेन-देन का काम करता है।