भूल कर भी ना करें ये काम, वरना पड़ेगा पछताना, हमेशा के लिए बंद हो सकता है आपका YouTube चैनल
YouTube भारत में हजारों यूजर्स है जो वीडियो देखने या बनाने और लोगों से जुड़ने में मदद करता है। लेकिन बीते कुछ समय से कई यूट्यूब चैनलों को बंद कर दिया गया है। इसका क्या कारण हो सकता है? आज हम इसके बारे में बात करने जा रहे हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Sat, 14 Jan 2023 03:40 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। गूगल की वीडियो स्ट्रीमिंग सुविधा यूट्यूब हजारों भारतीयों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। हम इसके माध्यम से देश-दुनिया भर के अलग -अलग लोगों के विचारों से जुड़ सकते हैं। इतना ही नहीं इसमें अलग-अलग टॉपिक से जुड़े वीडियोज- जैसे रैसिपी, एजुकेशन, मनोरंजन को भी देख सकते हैं। इसके साथ ही आप अपने विचारों और खूबियों से जुड़े इस प्लेटफॉर्म पर दूसरों को साथ शेयर कर सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि किसी यूट्यूब चैनल पर बैन क्यों लग जाता है, इसके क्या कारण है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
क्यों बैन होते हैं YouTube चैनल?
Google की YouTube टीम वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर अपलोड किए गए वीडियो की नियमित रूप से निगरानी करती है, ताकि कोई इनकी गाइडलाइन को उल्लंघन ना करें। जब भी यूट्यूब को अपने कम्युनिटी गाइड लाइन और नीतियों का उल्लंघन करने वाला वीडियो मिलता है या जब कोई कॉपीराइट उल्लंघन होता है, तो कंपनी या तो वीडियो को हटा देती है। इसके अलावा प्लेटफार्म उस अकाउंट या चैनल को टर्मिनेट भी कर सकती है जहां से वीडियो को शुरू में अपलोड किया गया था। इसके साथ ही कंपनी वीडियो को हटाने और चैनलों पर प्रतिबंध लगाने के लिए यूजर्स के रिपोर्ट और सरकारी आदेशों पर भी निर्भर रहती है।
यह भी पढ़ें- Jio vs Airtel: एक जैसी कीमत लेकिन फायदे अलग, किस प्लान में आपको होगा ज्यादा बेनिफिट
गलत सूचना फैलाने पर भी बैन हो सकता हैं अकाउंट
हाल ही में सरकार ने अपने प्लेफॉर्म पर छह YouTube चैनल पर प्रतिबंध लगाया, जो फेक न्यूज फैला रहे थें। बता दें कि इन चैनलों के लगभग 20 लाख सब्सक्राइबर थे। प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक यूनिट ने खुलासा किया कि ये छह चैनल एक समन्वित तरीके से काम कर रहे थे। PIB ने यह भी दावा किया कि ये चैनल गलत सूचना फैला रहे हैं और उनके वीडियो को 51 करोड़ से अधिक बार देखा गया है। PIB के बयान के अनुसार, ये यूट्यूब चैनल सरकार के कामकाज के साथ-साथ चुनावों और सुप्रीम कोर्ट और संसद की कार्यवाही के बारे में फर्जी खबरें फैलाते पाए गए। बयान में उन चैनलों के नामों का भी उल्लेख किया गया है।
चैनल के मालिक को मेल भेजकर दी जाती है बैन की सूचना
जब YouTube किसी अकाउंट या चैनल पर प्रतिबंध लगाता है, तो उसके मालिक को किसी अन्य YouTube चैनल/अकाउंट का उपयोग करने, स्वामित्व करने या क्रिएट की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा YouTube चैनल के मालिक को एक ईमेल भेजता है जिसमें चैनल पर प्रतिबंध लगाने के बाद टर्मिनेशन का कारण बताता है।