WhatsApp ने फरवरी में 45 लाख से ज्यादा भारतीयों के अकाउंट किए बैन, ये रही वजह
इस साल जनवरी में वॉट्सऐप ने 29 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट को बैन करने की रिपोर्ट साझा की थी। वहीं यह रिपोर्ट बीते साल दिसंबर में 36 लाख से ज्यादा यूजर्स की संख्या के साथ रही थी लेकिन फरवरी में यह आकंड़ा 45 लाख यूजर्स का रहा। (फोटो- जागरण)
By AgencyEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Sun, 02 Apr 2023 09:17 AM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। मेटा के पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल लगभग हर भारतीय द्वारा किया जाता है। ऐसे में जहां बहुत से यूजर्स के लिए यह एक अनेक कामों का यूजफुल प्लेटफॉर्म है, वहीं इस ऐप का इस्तेमाल कुछ यूजर्स द्वारा गलत कामों के लिए किया जाता है।
ऐसे में कंपनी इन अकाउंट की पहचान कर इन्हें बैन करने का रास्ता अपनाती है। समाचार एजेंसी पीटीआई की मानें तो इस साल फरवरी में कंपनी ने 45 लाख से ज्यादा भारतीय यूजर्स के अकाउंट बैन किए।
फरवरी में बढ़े बैन होने वाले अकाउंट
मालूम हो कि इस साल जनवरी में वॉट्सऐप ने 29 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट को बैन करने की रिपोर्ट साझा की थी। वहीं, यह रिपोर्ट बीते साल दिसंबर में 36 लाख से ज्यादा यूजर्स की संख्या के साथ रही थी। इससे पहले नवंबर में कंपनी ने 37 लाख से ज्यादा भारतीय यूजर्स के अकाउंट बैन किए थे। इस तरह देखा जाए तो फरवरी में बैन होने वाले अकाउंट की संख्या में इजाफा हुआ है।दरअसल यूजर- सेफ्टी से जुड़ी इस रिपोर्ट में उन शिकायतों की जानकारी मिली है, जो वॉट्सऐप के यूजर्स द्वारा ही कंपनी को फाइल की गई थीं। इसके बाद, वॉट्सऐप द्वारा लिए गए एक्शन के तहत शिकायत वाले अकाउंट को जांच कर बैन किया गया।
4,597,400 अकाउंट हुए ठप्प
बता दें, भारत में रहने वाले यूजर्स की पहचान उनके फोन नंबर से होती है। भारतीय यूजर्स के नंबर +91 से शुरू होते हैं। बैन होने वाले अकाउंट का आंकड़ा 1-28 फरवरी तक का है। रिपोर्ट के मुताबिक 4,597,400 अकाउंट कंपनी की ओर से बैन हुए।
इन अकाउंट में से 1,298,000 यूजर्स के अकाउंट ऐसे थे, जिनकी पहचान कंपनी ने बिना किसी शिकायत से पहले ही कर ली थी। दरअसल वॉट्सऐप द्वारा फरवरी में बैन हुए अकाउंट की जानकारी बीते शनिवार को साझा की गई है।