Move to Jagran APP

खत्म हुआ इंतजार! WhatsApp का ये खास फीचर हो गया है लॉन्च, बदल जाएगा यूजर्स का एक्सपीरियंस

वॉट्सऐप अपने कस्टमर्स के लिए अक्सर खास फीचर्स लाता रहता है जिससे यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर है। लंबे समय से चर्चा में रहने के बाद अब ऐप ने चैट फिल्टर फीचर को पेश कर दिया है। इस फीचर की मदद से आप आसानी से अपने अनरीड मैसेज को अलग कर सकते हैं और मैसेज की भरमार में इसे खोजना आसान हो जाता है।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Wed, 17 Apr 2024 02:15 PM (IST)
Hero Image
खत्म हुआ इंतजार! WhatsApp का ये खास हो गया है लॉन्च, बदल जाएगा यूजर्स का एक्सपीरियंस
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारत में वॉट्सऐप के लाखों कस्टमर्स है, जो अपनी जरूरतों के अनुसार इसका इस्तेमाल करते हैं। वॉट्सऐप मैसेज को और पर्सनलाइज्ड बनाने के लिए ऐप ने नए चैट फिल्टर को पेश किया है। इस नए अपडेट के साथ यूजर पूरी चैट लिस्ट को स्क्रॉल किए बिना सबसे जरूरी बातचीत को आसानी से पा सकते हैं।

आपको बता दें कि वॉट्सऐप का चैट फिल्टर फीचर Google के जीमेल की तरह काम करता है और मैसेज को अधिक कुशलता से नेविगेट करने के लिए तीन फिल्टर ऑप्शन का उपयोग कर सकते हैं। ऐसा करने के बाद आपके वे चैट लिस्ट में सबसे ऊपर दिखाई देंगे। चैट फिल्टर अब शुरू हो रहे हैं और आने वाले हफ्तों में सभी वॉट्सऐप यूजर्स को ये फीचर मिल सकते हैं।

ब्लॉग पोस्ट में मिली जानकारी

  • मेटा अपने कस्टमर्स के लिए इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने मंगलवार यानी 16 अप्रैल को एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि वह चैट फिल्टर लॉन्च करने की घोषणा की।
  • इस नए फीचर का उद्देश्य यूजर्स के लिए अपनी सभी अनरीड चैट को एक बार में देखना आसान बनाना है।
  • इस अपडेट में यूजर्स को तीन अलग-अलग फिल्टर - ऑल, अनरीड और ग्रुप में से चुनने का विकल्प मिलता है। ये विकल्प चैट लिस्ट में सबसे ऊपर दिखाई देंगे।
  • सभी डिफॉल्ट विजिबल हैं जबकि अनरीड उन मैसेज को दिखाता है जिन्हें या तो यूजर द्वारा अनरीड में चिह्नित किया गया है या अभी तक खोला नहीं गया है।
  • ग्रुप पर टैप करने पर ग्रुप चैट और कम्युनिटी के सबग्रुप दिखाई देंगे।

यह भी पढ़ें - Vivo T3x 5G Launched: 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ नया वीवो फोन, चेक करें दाम

कैसे उपयोगी होगा ये फिल्टर

  • कई सेंडर के अनरीड मैसेज का उत्तर देने में संघर्ष कर रहे वॉट्सऐप यूजर्स के लिए चैट फिल्टर एक उपयोगी सुविधा होगी। वॉट्सऐप ने पुष्टि की कि फिल्टर विकल्प जारी किए जा रहे हैं और आने वाले हफ्तों में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होंगे।
  • यह अपडेट पहले एंड्रॉइड 2.22.16.14 के लिए वॉट्सऐप बीटा पर देखा गया था और जीमेल ने 2020 में एक समान सुविधा पेश की।
  • वॉट्सऐप नए चैट फिल्टर प्लेटफॉर्म पर यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए मेटा के चल रहे प्रयासों का हिस्सा हैं।
यह भी पढ़ें -Airtel के लिए बड़ी खुशखबरी, इस राज्य में 59 लाख 5G कस्टमर्स का आंकड़ा हुआ पार