WhatsApp ने बदला अपना स्टैंड, कहा - ऐप के फीचर्स और फंक्शन में नहीं होगी कटौती
WhatsApp Privacy Policy कंपनी की मानें तो ज्यादातर WhatsApp यूजर्स ने नई पॉलिसी को मंजूरी दे दी है। हालांकि जिन यूजर्स ने पॉलिसी एक्सेप्ट नहीं की है उन्हें 15 मई के बाद भी नोटिफिकेशन भेजा जाता रहेगा।
By Saurabh VermaEdited By: Updated: Mon, 17 May 2021 08:30 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp की तरफ से जनवरी में नई प्राइवेसी पॉलिसी को पेश किया गया था। हालांकि नई प्राइवेसी पॉलिसी के बाद से WhatsApp पर भारी दबाव है। ऐसे में WhatsApp के स्टैंड में लगातार बदलाव देखा गया है। इससे पहले 15 मई तक प्राइवेसी पॉलिसी को ना स्वीकारने पर WhatsApp की तरफ से अकाउंट बंद करने का ऐलान किया गया था।
दबाव के बाद बदला WhatsApp का स्टैंड हालांकि सरकारी दबाव के बाद whatsapp ने अपने रूख में बदलाव करते हुए कहा कि शर्त ना मानने वाले किसी भी यूजर्स के WhatsApp अकाउंट को बंद नहीं किया जाएगा। हालांकि WhatsApp के कुछ फंक्शन को बंद करने की बात उठी। हालांकि अब WhatsApp की तरफ से साफ किया गया है कि WhatsApp की प्राइवेसी पॉलिसी को ना स्वीकारने वाले किसी भी यूजर्स के WhatsApp अकाउंट को बंद नहीं किया जाएगा। साथ ही किसी भी यूजर्स के फंक्शन को सीमित नहीं किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि 15 मई की डेडलाइन के बाद भी सभी यूजर्स के एकाउंट पहले की तरह जारी रहेंगे। साथ ही सारे फीचर्स भी उपलब्ध रहेंगे।
मुश्किल हालात का दिया हवाला
Live Mint की रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp की ओर से कहा गया है कि कोविड-19 के इस मुश्किल हालात में WhatsApp दोस्तों और परिवार के साथ जुडने का एक बड़ा माध्यम है। ऐसे में कंपनी WhatsApp के किसी भी फीचर्स में कोई कटौती नहीं करेगी। चाहे यूजर्स ने WhatsApp पॉलिसी को स्वीकार किया हो या नहीं। कंपनी की मानें, तो ज्यादातर WhatsApp यूजर्स ने नई पॉलिसी को मंजूरी दे दी है। हालांकि जिन यूजर्स ने पॉलिसी एक्सेप्ट नहीं की है, उन्हें नोटिफिकेशन भेजा जाता रहेगा। कंपनी के मुताबिक नई प्राइवेसी पॉलिसी से किसी भी यूजर्स की प्राइवेसी को खतरा नहीं होगा। WhatsApp की तरफ से ऐसा बयान देने को मजबूर होना पड़ा, क्योंकि ऐसी खबरें थी कि WhatsApp पॉलिसी को मंजूरी ना देने पर कंपनी फीचर्स में कटौती कर देगी।