WhatsApp: ये चैटबॉट बदल देंगे आपकी दुनिया, आसान हो जाएंगे आपके हर दिन के काम
वॉट्सऐप दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले मैसेजिंग ऐप में से है। यह आपको चैटबॉट की सुविधा भी देता है जिसकी मदद से यूजर्स अपने किराने का सामान पीरियड ट्रैक जैसे कई काम कर सकते हैं। इसके लिए आपको कोई दूसरा ऐप डाउनलोड करने की भी जरूरत नहीं है।
By Ankita PandeyEdited By: Updated: Thu, 06 Oct 2022 08:50 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। बदलते समय के साथ AI -पावर्ड वॉट्सऐप चैटबॉट एक चलन बढ़ गया है, जो काफी चर्चा में है। यानी कि वॉट्सऐप पर सिर्फ अपने दोस्तों, सहकर्मियों या परिवार के कॉन्टेक्ट में रहने के अलावा और भी बहुत कुछ कर सकते हैं। इन चैटबॉट्स का उपयोग करके, आप सब्जियां ऑर्डर कर सकते हैं, अपने पीरियड्स को ट्रैक कर सकते हैं, और यहां तक कि फ्लाइट असिस्टेंस भी पा सकते हैं। बड़ी बात ये है कि यह सब वॉट्सऐप में ही संभव है और आपको कोई अतिरिक्त ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है।
ये चैटबॉट न केवल आपके जीवन को आसान बनाने में मदद करते हैं, बल्कि आपके फोन पर बहुत सारी जगह भी बचाते हैं।बता दें कि ऐसे कई वॉट्सऐप चैटबॉट हैं जिनका आप उपयोग कर सकते हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।
WhatsApp का उपयोग करके ग्रोसरी ऑर्डर करें
आप सब्जियां, दैनिक खाद्य पदार्थ, किराने का सामान को ऑर्डर करने के लिए JioMart चैटबॉट की मदद ले सकते हैं। आपको बस इस नंबर 7977079770 को अपने फोन में सेव करना है और 'Hi' टेक्स्ट करना है। इसके बाद आपको पूरा कैटलॉग दिखाया जाएगा, जिसमें से आप उन चीजों का चुन सकते हैं, जिन्हें आप खरीदना चाहते हैं। अब कार्ट लिस्ट को वापस मैसेज में भेजें और डिलीवरी के लिए अपना पता डालें। फिर आप डिलीवरी पर भुगतान करना चुन सकते हैं या वॉट्सऐप पे का उपयोग करके सीधे UPI के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।ट्रेन में फूड डिलीवरी
अगर आप अक्सर ट्रेन से यात्रा करते हैं, तो वॉट्सऐप पर इस जूप नंबर - 7042062070 को सेव करें। यह एक फूड ऑर्डरिंग सर्विस है, जो ट्रेन में जब भी आप खाना ऑर्डर करना चाहते हैं तो बेहद उपयोगी हो सकती है। आपको बस अपना PNR नंबर, सीट नंबर देना होगा और रेस्तरां का चयन करना होगा। फिर आपकी सीट पर आपका पसंदीदा भोजन पहुंचा दिया जाएगा।यह भी पढ़ें -यूजर्स ध्यान दें! WhatsApp ने सिक्योरिटी को लेकर किया ये बड़ा बदलाव, जानें कैसे होगा आपका फायदा