Whatsapp Message: कैसे काम करेगा वॉट्सऐप का एडिट मैसेज फीचर
WhatsApp Edit Message feature मेटा के पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप ने अपने सभी यूजर्स के लिए मैसेज एडिट फीचर को रोलआउट कर दिया है। कंपनी का नया फीचर ऐप अपडेट कर इस्तेमाल किया जा सकता है। (फोटो- वॉट्सऐप)
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Tue, 23 May 2023 07:35 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। मेटा के पॉपुलर प्लेटफार्म वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए एक नए फीचर को रोलआउट कर दिया है। कंपनी ने यूजर्स के लिए मैसेज एडिटिंग फीचर पेश किया है। अगर आप भी वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है।
दरअसल वॉट्सऐप का नया फीचर अभी तक टेस्टिंग स्टेज पर था। वहीं बीते दिन ही कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस फीचर के जल्द आने का अपडेट एक वीडियो पोस्ट कर दिया था।
क्या है वॉट्सऐप मैसेज एडिटिंग फीचर?
वॉट्सऐप का नया फीचर यूजर को सेंड किए हुए मैसेज में किसी गलती को ठीक करने में मदद करता है। नए फीचर से पहले वॉट्सऐप पर सेंड किए मैसेज को एडिट नहीं किया जा सकता था।किसी गलत यूजर को गलत मैसेज भेजने या मैसेज में किसी तरह की गलती पर वॉट्सऐप में डिलीट फॉर ऑल का ऑप्शन ही काम आता था।
कैसे काम करेगा वॉट्सऐप का एडिट मैसेज फीचर
नए फीचर की मदद से 15 min के टाइम फेज में गलती को सुधारा जा सकेगा। मैसेज सेंड करने के बाद अगर यूजर को लगता है कि किसी तरह की एडिटिंग की जरूरत है तो वह मैसेज पर लॉन्ग प्रेस कर इसे दोबारा टाइप कर सकेगा। इसी के साथ एडिटेड मैसेज को रिसीवर टाइम अपडेट के साथ देख सकेगा।