WhatsApp पर फेक वीडियो कॉल से बचना है तो तुरंत कर लें ये काम, डीपफेक तकनीक से स्कैमर्स हो रहे एडवांस
आज कल वॉट्सऐप वीडियो कॉल का स्कैम काफी चर्चा में है। ऐसे में अगर आप भी इस तरह की समस्या में फंस जाए तो आपको काफी नुकसान हो सकता है। अब सवाल ये उठता है कि कैसे आप इसका पता लगा सकते हैं। आज हम कुछ तरीके बताने जा रहे हैं कि कैसे आप इन कॉल्स के बारे में जान सकते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Thu, 20 Jul 2023 11:12 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। वीडियो कॉलिंग हमारे लिए एक आम बात है, हम अपने परिवार वालो, दोस्तों को अक्सर वीडियो कॉल करते है। इतना ही आप अपने दोस्तों, परिवार और सहकर्मियों को एक साथ अपना चेहरा और परिवेश साझा करते हुए वीडियो कॉल कर सकते हैं।
ऐसे में क्या होगा अगर आप एक फर्जी वीडियो कॉल के झांसे में आ जाएं, जिसमें नंबर तो अलग हो, लेकिन आपसे बात करने वाला व्यक्ति पहचान वाला हो। ऐसा डीपफेक के कारण होता है, जिस इस्तेमाल स्कैमर्स करते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप इस तरह की कॉल से बचें।
एआई डीपफेक और फर्जी वीडियो कॉल
जहां एक समय डीपफेक के लिए भारी मात्रा में कंप्यूटिंग शक्ति की जरूरत होती थी, वहीं डीपफेक तकनीक और कृत्रिम बुद्धिमत्ता प्रोसेसिंग में प्रगति ने इस प्रक्रिया को बहुत आसान बना दिया है। हाई-क्वालिटी वाले डीपफेक को चुनना कठिन होता जा रहा है।
इसके अलावा, एआई वॉयस जनरेटर आसानी से एक्सेस किया जा सकता हैं और पर्याप्त स्रोत सामग्री के साथ, भ्रामक रूप से समान ध्वनि के लिए प्रशिक्षित किया जा सकता है। यानी कि एआई वॉयस जनरेटर आपके लिए खतरा बनाने के लिए पर्याप्त है। फर्जी वीडियो कॉल का पता लगाने के लिए इन तरीको को अपना सकते हैं।
विडियो की गुणवत्ता
इन वीडियो की गुणवत्ता आमतौर पर खराब होती है। अगर नकली वीडियो किसी ऑनलाइन स्रोत से आता है, तो वॉटरमार्क या अन्य संकेतों की जांच करें कि क्या वीडियो चोरी हो गया है।