Move to Jagran APP

2023 में WhatsApp को मिलेंगे ये फीचर्स, पलट कर रख देंगे आपके मैसेजिंग का अनुभव

WhatsApp दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले मैसेजिंग ऐप में से एक है। अपने यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए नए-नए फीचर्स लाते रहते हैं। आज हम ऐसे फीचर्स की बात करने जा रहे है जो 2023 में आने वाले हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Thu, 05 Jan 2023 11:18 AM (IST)
Hero Image
WhatsApp to bring new features for 2023, know the details
नई दिल्ली, टेक डेस्क। वॉटसऐप के भारत में लाखों यूजर्स हैं, जिनको बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी आए दिन नए अपडेट करती रहती है। बीते साल में ऐप ने यूजर इंटरफेस और सिक्योरिटी को बढ़ाने के लिए कई नए फीचर्स जारी किए थे। जिसमे कम्युनिटी फीचर से लेकर 'मैसेज योरसेल्फ' तक बहुत शानदार सुविधाएं शामिल की गई हैं। यह सुविधाएं यूजर के अनुभव को आसान बनाती हैं।

2023 में आएंगे नए फीचर्स

बता दें कि 2023 में भी इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप अपने प्लेटफॉर्म पर ऑडियो, वीडियो और मैसेज के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कई फीचर्स लॉन्च करने के लिए तैयार है। वॉटसऐप अपने Android, iOS और वेब यूजर्स के लिए कुछ नए फीचर लाने की योजना बना रहा है। 2023 की नई वॉटसऐप फीचर लिस्ट में iOS पर वीडियो कॉल के लिए PiP और वेब ऐप के लिए स्क्रीन लॉक जैसे फीचर शामिल किए गए हैं। आइये इन फीचर्स के बारे में जानते हैं।

View Once Text

ये फीचर व्यू वंस मीडिया फीचर की तरह से ही काम करता है। इसकी मदद से जल्द ही वॉटसऐप यूजर्स को टेक्स्ट मैसेज भेजने की अनुमति देगा, जिससे मैसेज खुलने और मैसेज देखने के बाद अपने आप डिलीट हो जाएगा। यह फीचर यूजर्स को अपने टेक्स्ट को निजी रखने और संवेदनशील जानकारी को सुरक्षित रखने देता है। जल्द ही इसे बीटा परीक्षण के लिए जारी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- इसरो बढ़ा रहा अपने कदम, जल्द दिखेंगे कई बड़े और साहसिक अभियान

कंपेनियन मोड

अभी आप अपने वॉटसऐप अकाउंट को दो अलग-अलग डिवाइस में या कई डिवाइस पर एक साथ उपयोग नहीं कर सकते है। लेकिन अब वॉट्सऐप ऐसा फीचर लाने जा रहा है, जो आपको अपने वॉटसऐप डेटा को लिंक और सिंक करने देगा और कई फोन पर एक ही प्रोफाइल के साथ ऐप का उपयोग करने देगा। इसे कंपेनियन मोड कहा जा रहा है, जिसे वर्तमान में कुछ Android बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है। जल्द ही यह फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।

iOS पर मिलेगा पिक्चर-इन-पिक्चर मोड

यह फीचर पहले से ही एंड्रॉइड यूजर्स के लिए उपलब्ध है और जल्द ही इसे सभी iOS यूजर्स के लिए भी रोल आउट किया जाएगा। PIP मोड यूजर्स को वॉटसऐप वीडियो कॉल पर रहने के दौरान मल्टीटास्क और अन्य ऐप्स ब्राउज करने की अनुमति देता है। यह सुविधा वीडियो कॉल विंडो को एक छोटे इंटरफेस में छोटा कर देती है जिसे ड्रैग कर अन्य ऐप्स का उपयोग करते समय मोबाइल स्क्रीन पर कहीं भी रखा जा सकता है। WABetaInfo के मुताबिक, WhatsApp पिछले एक महीने से नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है और कुछ iOS बीटा टेस्टर्स के लिए इस फीचर को रोलआउट किया है।

Search messages by date

पिछले कुछ महीनों से लोगों में इस फीचर को लेकर काफी चर्चा हो रही है। तिथि के अनुसार संदेशों की खोज यूजर्स को किसी विशिष्ट तिथि से अपने कॉन्वर्सेशन को खोजने और वापस स्क्रॉल करने की अनुमति देगी। यह सुविधा अभी बीटा परीक्षण में है।

वॉटसऐप डेस्कटॉप पर स्क्रीन लॉक

अब आप वॉटसऐप के डेस्कटॉप वर्जन को भी पासवर्ड से लॉक कर सकेंगे। कंपनी एक नए फीचर पर काम कर रही है, जो यूजर्स को ऐप खोलने के लिए पासवर्ड सेट करके अपने डेस्कटॉप ऐप को सुरक्षित रखने की अनुमति देगा। WhatsApp पहले से ही अपने Android और iOS यूजर्स को ऐप खोलने के लिए एक सुरक्षा कोड सेट-अप करने की अनुमति देता है। जल्द ही WhatsApp वेब यूजर भी अपने डेस्कटॉप ऐप के लिए एक सुरक्षा पिन सेट करने में सक्षम होंगे।

वॉटसऐप डेस्कटॉप पर कॉल टैब

वॉटसऐप अपने डेस्कटॉप ऐप के लिए एक डेडिकेटेड कॉल टैब लाने जा रहा है। इसकी मदद से यूजर्स अपने वॉट्सऐप कॉल के डाटा को मोबाइल और वेब ऐप के साथ ट्रैक और सिंक कर सकेंगे। यूजर्स को वॉटसऐप साइडबार में क्लास टैब दिखाई देगा। यह सुविधा वर्तमान में विंडोज के लिए कुछ वॉटसऐप बीटा के लिए उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें- नहीं चार्ज कर पा रहे हैं अपना फोन तो इन तरीकों को अपना कर दूर करें अपनी परेशानी, मिनटों में हो जाएगा काम