WhatsApp ने नए अपडेट में फिक्स किया बग, एंड्रॉइड बीटा यूजर्स को नहीं आएगी अब परेशानी
वॉट्सऐप ने अपने एंड्रॉइड बीटा यूजर्स के लिए नया अपडेट पेश किया है। नए अपडेट में यूजर्स के लिए नए फीचर्स को रोलआउट किया गया है। इसके अलावा कंपनी ने एक पुराने बग को भी फिक्स किया है। फोटो- (जागरण)
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Wed, 29 Mar 2023 02:38 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। पॉपुलर चैटिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप का इस्तेमाल दुनिया भर में एक बडे़ यूजर ग्रुप द्वारा किया जाता है। वॉट्सऐप अपने यूजर्स के कई कामों को आसान बनाता है। पेमेंट की बात हो या अनजान रास्तों पर लोकेशन शेयर करने की बात हो, वॉट्सऐप हर समस्या का समाधान है।
इतना ही नहीं, चैटिंग ऐप अपने यूजर को लुभाने के लिए अलग- अलग तरह के फीचर्स रोलआउट करता रहता है। कई बार यूजर को ऐप के इस्तेमाल में कुछ बग का इशू आता है तो कंपनी नए अपडेट में बग को भी फिक्स करने की कोशिश करती है।
दरअसल इसी कड़ी में कंपनी ने अपने एंड्रॉइड बीटा यूजर्स के लिए एक नया अपडेट पेश किया है। इस नए अपडेट में कंपनी कई जरूरी सिक्योरिटी अपडेट्स को जोड़ा है। नए अपडेट में कंपनी ने ‘expiration bug’ को फिक्स किया है।
क्या था ‘expiration bug’
दरअसल कुछ वॉट्सऐप यूजर्स ऐप को इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे, यह परेशानी ऐप के पुराने वर्जन को लेकर आ रही थी। हालांकि, कंपनी की ओर से नए अपडेट के बाद खुद ही पुराने वर्जन को एक्सपायर कर दिया जाता है, ताकि यूजर नए अपडेट्स को डाउनलोड कर ले।
वहीं, यूजर को प्ले स्टोर से वॉट्सऐप डाउनलोड करने के कुछ दिन बाद ही यह परेशानी आ रही है। यूजर्स का वॉट्सऐप काम नहीं कर रहा था। यानी यह परेशानी पुराने वर्जन के बिना एक्सपायर हुए ही आ रही थी। ऐसे में कंपनी का दावा है कि नए अपडेट के साथ ही इस तरह के बग को फिक्स कर लिया गया है।