Move to Jagran APP

WhatsApp चैट पर एक क्लिक में बनेंगी AI जेनरेटेड इमेज, यूजर्स को जल्द मिलेगा नए फीचर का अपडेट

WhatsApp चैट पर यूजर्स जल्द ही AI जेनरेटेड इमेज तैयार कर पाएंगे। इन इमेज को यूजर्स चुटकियों में एक दूसरे को भेज भी पाएंगे। वॉट्सऐप का यह फीचर फिलहाल टेस्टिंग फेज पर है। कुछ सलेक्टेड बीटा यूजर्स को इसका अपडेट भी मिलने लगा है। वॉट्सऐप चैट में इस फीचर के लिए अटैचमेंट मैन्यु में Meta AI रिंग बटन को शामिल किया गया है।

By Jagran News Edited By: Subhash Gariya Updated: Wed, 29 May 2024 09:30 PM (IST)
Hero Image
कुछ सलेक्टेड बीटा यूजर्स को मिलने लगा अपडेट
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वॉट्सऐप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) इंटीग्रेशन का काम तेजी से चल रहा है। मेटा की मैसेजिंग ऐप में यूजर्स जल्द ही चैट में ही एआई की मदद से फोटो तैयार कर एक-दूसरे को भेज पाएंगे।

यह फीचर Meta AI चैटबॉट की तरह काम करेगा, जिसमें यूजर को इमेज तैयार करने के लिए प्रॉम्प्ट लिखना होगा। वॉट्सऐप फिलहाल इस फीचर पर काम कर रहा है। कुछ बीटा यूजर्स को यह फीचर मिलने लगा है।

WhatsApp पर चुटकी में बना पाएंगे AI इमेज

WhatsApp चैट पर एआई जेनरेटेड फोटो के लिए नए शॉर्टकट पर कंपनी काम कर रही है। वॉट्सऐप के अपडेट्स पर नजर बनाए रखने वाले ब्लॉग WABetaInfo के मुताबिक, एंड्रॉइड बीटा टेस्टर WhatsApp beta ऐप के वर्जन 2.24.12.4 अपडेट के साथ इस फीचर को यूज कर सकते हैं। यह अपडेट Google Play Store पर मौजूद है, लेकिन फिलहाल कुछ टेस्टर इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें चैट में अटैचमेंट मैन्यु नया बटन देखने को मिल रहा है। यह बटन Meta AI का रिंग लोगो है, जिसे Imagine नाम दिया गया है।

यह फीचर Meta AI की मदद से यूजर द्वारा डाले गए टैक्स्ट प्रॉम्प्ट की मदद से इमेज तैयार करता है। यानी एआई से इमेज तैयार करने के लिए आपको चैट बाहर निकलने की जरूरत नहीं है। इस फोटो को सीधे सेंड किया जा सकता है। इमेज के साथ-साथ Meta AI यूजर के पूछे सवालों के जवाब भी देगा।

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर क्रिएट कर पाएंगे एआई जेनरेटेड फोटो, जल्द मिलेगा कमाल का फीचर

वॉट्सऐप पर Meta AI

Meta अपने सोशल मीडिया ऐप्स पर AI इंटीग्रेशन पर तेजी से काम कर रहा है। कंपनी वॉट्सऐप पर यूजर्स को Meta AI सर्च बार भी जोड़ रही है। फिलहाल यह एआई सर्च बार भारत में उपलब्ध नहीं है। जल्द ही अपडेट के साथ इस फीचर को भारत में यूज कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें: खत्म हुआ WFH का दौर? IT कंपनियां कर्मचारियों को ऑफिस बुलाने के लिए अपना रहीं ये अनोखे तरीके