WhatsApp के विंडोज प्लेटफॉर्म पर भी मिलेगा अब एंड्रॉइड वाला ये फीचर, इन यूजर्स के लिए हुआ रोलआउट
वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो ये नया अपडेट आपके काम का हो सकता है। वॉट्सऐप के विंडोज यूजर्स के लिए एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म वाला एक फीचर रोलआउट किया जा रहा है। यह फीचर अब विंडोज यूजर्स को भी मिलेगा। (फोटो- जागरण)
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Tue, 13 Jun 2023 04:39 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। मेटा के पॉपुलर प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप का इस्तेमाल करोड़ों यूजर्स करते हैं। इस चैटिंग ऐप का इस्तेमाल अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर किया जाता है। यही वजह है कि कंपनी एंड्रॉइड, आईओएस और विंडोज यूजर्स के लिए अलग-अलग फीचर्स पेश करती है।
अगर आप भी वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। वॉट्सऐप अपने विंडोज यूजर्स के लिए एडिट फीचर को रोलआउट करने जा रहा है।
विंडोज यूजर्स के लिए रोलआउट हुआ ये नया फीचर?
वॉट्सऐप के हर अपडेट पर नजर रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo की एक लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो कंपनी विंडोज यूजर्स के लिए भी इस फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। दरअसल वॉट्सऐप यूजर्स के लिए एडिट मैसेज फीचर का एलान मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग कुछ हफ्तों पहले ही कर चुके थे।वॉट्सऐप के एंड्रॉइड यूजर्स के लिए यह फीचर रोलआउट हो चुका है और यूजर्स अब इसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं। वहीं यह फीचर अभी तक विंडोज यूजर्स के लिए पेश नहीं हुआ था। हालांकि, यह फीचर अब विंडोज यूजर्स के लिए भी लाया जा रहा है।
एडिट मैसेज फीचर कैसे करेगा काम?
दरअसल वॉट्सऐप के एडिट मैसेज फीचर की मदद ये यूजर्स किसी टाइपो की स्थिति में मैसेज को दोबारा ठीक कर सकते हैं। मैसेज भेजे जाने के बाद अगर यूजर को एहसास होता है कि मैसेज में कोई गलती हो गई है तो इसे 15 मिनट के भीतर ठीक किया जा सकता है।
हालांकि, वॉट्सऐप यूजर्स के लिए प्लेटफॉर्म पर इस तरह की सुविधा उपलब्ध नहीं थी। किसी गलत यूजर को गलत मैसेज सेंड करने पर केवल डिलीट फॉर ऑल का ऑप्शन ही काम आता था।बता दें वॉट्सऐप के एडिट मैसेज फीचर को अभी केवल विंडोज टेस्टर्स के लिए लाया गया है, ऐसे में दूसरे यूजर्स अभी इस फीचर का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। आने वाले नए अपडेट्स में यह फीचर दूसरे विंडोज यूजर्स के लिए भी लाया जाएगा।