WhatsApp: पर्सनल और सीक्रेट बातें ऐप ही नहीं, वेब पर भी रहेंगी सुरक्षित! इस सिक्योरिटी फीचर का कर सकेंगे इस्तेमाल
कई बार वॉट्सऐप पर हमारी कुछ प्राइवेट चैट्स भी होती हैं जिन्हें किसी तीसरे की नजर में आने से बचाना जरूरी होता है। हालांकि एक बार डिवाइस और वॉट्सऐप अनलॉक हो गया तो प्राइवेट चैट के रीड किए जाने का डर भी बना रहता है।यूजर की इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए वॉट्सऐप अब सीक्रेट चैट को लॉक्ड रखने के लिए एक सीक्रेड कोड फीचर ला रहा है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वॉट्सऐप चैटिंग का एक पॉपुलर ऐप है। इस ऐप के साथ एक टैप पर चैटिंग की जा सकती है।
कई बार वॉट्सऐप पर हमारी कुछ प्राइवेट चैट्स भी होती हैं, जिन्हें किसी तीसरे की नजर में आने से बचाना जरूरी होता है। हालांकि, एक बार डिवाइस और वॉट्सऐप अनलॉक हो गया तो प्राइवेट चैट के रीड किए जाने का डर भी बना रहता है।
वॉट्सऐप वेब पर चैट लॉक का नहीं अभी ऑप्शन
यूजर की इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए वॉट्सऐप अब सीक्रेट चैट को लॉक्ड रखने के लिए एक सीक्रेड कोड फीचर ला रहा है।दरअसल, इस तरह के फीचर को ऐप यूजर्स के लिए लाया जा चुका है, लेकिन वेब पर अभी भी प्राइवेट चैट को सिक्योर रखने की सुविधा नहीं मिलती है। इसी कड़ी में यूजर्स की यह परेशानी अब दूर होने जा रही है।
प्राइवेट चैट पर लगेगा सुरक्षा का पक्का ताला
वॉट्सऐप के हर अपडेट पर नजर रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo की एक लेटेस्ट रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक सीक्रेट कोड फीचर अब वेब (whatsapp web) के लिए भी लाया जा रहा है।
हालांकि, इससे पहले लॉक्ड चैट फीचर पर काम चल रहा है। लॉक्ड चैट्स की सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए ही सीक्रेट कोड फीचर लाया जाएगा। ये भी पढ़ेंः Xiaomi 14 Ultra: 50MP LYT-900 प्राइमरी कैमरा से लैस होगा शाओमी फ्लैगशिप फोन, कंपनी ने दी जानकारीWhatsApp is working on a secret code feature to secure locked chats for the web client!
WhatsApp is developing a secret code feature to protect locked chats for the web client, providing an added layer of security and privacy for conversations.https://t.co/BUuSE2OclO pic.twitter.com/kS482NbJ7Y
— WABetaInfo (@WABetaInfo) February 19, 2024