Year End 2022: इस साल वॉट्सऐप में आए कई दमदार फीचर्स, यहां देखें पूरी लिस्ट
वॉट्सऐप अपने यूजर्स लिए आए दिन नए फीचर्स लाता रहता है। ये साल हमारे लिए काफी रोमांचक रहा क्योंकि इस साल प्लेटफॉर्म ने बहुत सारे प्राइवेसी और मजेदार फीचर्स पेश किया है। आज हम आपको बताएंगे कि 2022 में कौन-कौन सी सुविधाएं पेश की गई है।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Thu, 08 Dec 2022 10:57 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। वॉट्सऐप ने इस साल कई मजेदार और बेहतरीन फीचर्स पेश किए हैं, जिन्होंने हमारे मैसेजिंग एक्सपीरियंस को एक अलग रुख दिया है। आज हम जानेंगे कि साल 2022 में मेटा ने अपने मैसेजिंग ऐप में कौन-कौन से फीचर्स जोड़े हैं। आइये इन फीचर्स के बारे में जानते हैं।
Message Yourself फीचर
वॉट्सऐप ने 29 नवंबर को अपने नए फीचर मैसेज योरसेल्फ को रोल आउट करना शुरू किया। यह फीचर आपको खुद को मैसेज भेजने की सुविधा देता है। इस फीचर का इस्तेमाल आप अपने डॉक्यूमेंट को सुरक्षित रखने के लिए कर सकते हैं। यूजर्स को चैट आइकन पर टैप करने पर मैसेज योरसेल्फ का विकल्प मिलेगा। फिर वे लिस्ट में से खुद के कॉन्टेक्ट कार्ड का चुन सकेंगे।
Communities फीचर
वॉट्सऐप ने वैश्विक स्तर पर वॉट्सऐप Communities को रोल आउट किया।आप ऐसे कई ग्रुप्स जैसे-neighborhoods, parents at a school और workplaces बना सकते हैं, जिसमें ग्रुप चैट आयोजित करने के लिए एक जगह पर कई ग्रुप्स को एक साथ जोड़ा जा सकता है।इसके अलावा कंपनी ने Communities फीचर में इन-चैट पोल, 32 व्यक्ति वीडियो कॉलिंग और ग्रुप की सीमा को 1024 यूजर्स तक बढ़ाने जैसे फीचर्स भी जोड़े हैं।
नए प्राइवेसी फीचर्स
Leave Groups Silently: यूजर वॉट्सऐप ग्रुप से बिना किसी को बताए बाहर निकल सकते हैं।जब आप ग्रुप छोड़ते हैं तो पूरे ग्रुप को सूचित करने के बजाय केवल एडमिन को सूचित किया जाएगा।Choose Who Can See When You're Online: वॉट्सऐप ने आपको ये चुनने की क्षमता देता है कि कौन यह देख सके कि आप कब ऑनलाइन है।
Screenshot Blocking For View Once Messages: View Once फ़ोटो या मीडिया को साझा करने का लोकप्रिय तरीका है, जिसके लिए स्टेबल डिजिटल रिकॉर्ड रखने की आवश्यकता नहीं है। रिसीवर के एक बार मैसेज देखने के बाद इस फीचर के साथ भेजा गया डॉक्यूमेंट गायब हो जाता है। अब वॉट्सऐप ने सिक्योरिटी की की एक और परत जोड़ी है, जिसमें View Once में स्क्रीनशॉट ब्लॉकिंग को अपडेट किया गया है।
यह भी पढ़ें- SWOTT Neckon 101 Neckband Review: बेहतरीन साउंड क्वालिटी और बैटरी लाइफ वाला किफायती नेकबैंड