WhatsApp पर हाइड रहेंगी चैट, यूजर्स के लिए Lock chat फीचर हो रहा रोलआउट
WhatsApp Lock chat feature वॉट्सऐप पर यूजर्स की चैट कई बार उनकी प्राइवेसी से जुड़ी होती हैं। ऐसे में इन चैट्स को किसी तीसरे शख्स से बचाना जरूरी है। कंपनी चैट प्राइवेसी के लिए एक नए फीचर पर काम कर रही है। (फोटो - जागरण)
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Sun, 02 Apr 2023 12:13 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। चैटिंग ऐप वॉट्सऐप एक पॉपुलर प्लेटफॉर्म है। यह ऐप यूजर्स की निजी जिंदगी का हिस्सा भी मान सकते हैं, क्योंकि कई बार यहां पर यूजर्स कुछ निजी बातों को भी चैट में शामिल करते हैं। ऐसे में चैट प्राइवेसी से जुड़ जाती है, जिसे किसी भी तीसरे शख्स से बचाना और भी जरूरी हो जाता है।
हालांकि, चैट को सिक्योर रखने के लिए कई यूजर्स ऐप लॉक का इस्तेमाल करते हैं पर इसके लिए अलग सेटिंग और ऐप की जरूरत पड़ती है, जो कई बार एक झंझट भरा काम होता है। वहीं यूजर्स के लिए वॉट्सऐप इस झंझट को दूर करने के लिए एक नई सुविधा देने जा रहा है।
"Lock chat" फीचर पर हो रहा काम
दरअसल वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए "Lock chat" फीचर पर काम कर रहा है। यह फीचर एंड्रॉइड बीटा यूजर्स के लिए लाया जा रहा है।
इस फीचर की मदद से यूजर अपनी चैट को लॉक कर पाएंगे और इसे दूसरों से भी हाइड रख सकेंगे। कंपनी अपने यूजर्स के लिए इस फीचर को उनकी प्राइवेसी के लिए ही पेश कर रहा है।
"Lock chat" फीचर से हाइड रहेगा सब
वॉट्सऐप की हर अपडेट पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo की मानें तो कंपनी का नया फीचर यूजर की प्राइवेट चैट को सुरक्षित रखेगा। फीचर की मदद से चैट को लॉक किया जा सकेगा। जब भी किसी चैट को फीचर की मदद से लॉक किया जाएगा तो यह केवल यूजर के फिंगरप्रिंट और पासकोड के जरिए ही एक्सेस की जा सकेगी। इसका साफ मतलब है कि किसी दूसरे यूजर द्वारा वॉट्सऐप को ओपन नहीं किया जा सकेगा।