क्या WhatsApp मे मिलेंगे In-App Ads? जानिए क्या है इसके पीछे की वजह, मेटा ने कही बड़ी बात
WhatsApp भारत के साथ-साथ दुनिया भर के लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। कंपनीअपने यूजर्स के लिए निरंतर नए अपडेट्स पर काम करती रहती है। फिलहाल जानकारी मिली है कि कंपनी अपने यूजर्स के लिए इन-ऐप ऐड लाने का विचार कर रही है। मगर कंपनी ने इससे इंकार कर दिया है। आइये जानते हैं कि इसके पीछे क्या कारण है।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Fri, 15 Sep 2023 10:33 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। वॉट्सऐप ने बीते कुछ हफ्तों में कई फीचर्स पेश किए है, जिसमें चैनल्स और वीडियो कॉल अवतार फीचर शामिल किए है। ऐसी ही एक और जानकारी सामने आई है कि मैसेजिंग ऐप इन-ऐप ऐड्स की तैयारी में है। हालांकि इस तरह कि किसी भी रिपोर्ट का मेटा ने कोई समर्थन नहीं किया है।
बता दें कि रिपोर्ट में दावा किया गया था कि मेटा का इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म इन-ऐप ऐड्स को दिखाने की संभावनाएं तलाश रहा है। बता दें कि कंपनी अपनी मैसेजिंग ऐप को मॉनिटाइज करने के लिए यह कदम उठा रही है। बता दें कि यह कदम काफी चर्चा में रहा है।