Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Custom Chat Theme: WhatsApp नए फीचर पर कर रहा है काम, Android यूजर्स को मिलेगा फायदा

WhatsApp अपने कस्टमर्स के लिए बहुत से फीचर्स लाता रहता है जो यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए पेश किए जाते हैं। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए ऐप ने एक नए फीचर पर काम करना शुरू किया है। फिलहाल ये फीचर एंड्रॉइड यूजर के लिए पेश किया जा रहा है और इसे पहले ही iOS के वॉट्सऐप बीटा वर्जन में देखा गया है।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Fri, 16 Aug 2024 04:20 PM (IST)
Hero Image
नए फीचर पर काम कर रहा है WhatsApp

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। WhatsApp मेटा का मैसेजिंग ऐप है, जिसका इस्तेमाल लाखों लोगों द्वारा किया जाता है। कंपनी अपने यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए नए-नए फीचर्स और अपडेट लाती रहती है। फिलहाल कंपनी एक नए नए फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को चैट विंडो को कस्टमाइज करने की अनुमति देगा।

बता दें कि यह फीचर पहले ही iOS के लिए WhatsApp के बीटा वर्जन पर पेश किया जा चुका और अब मेटा का इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Android पर भी इस फीचर को लाने के लिए काम कर रहा है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

रिपोर्ट में मिली जानकरी

  • WhatsApp के अपकमिंग फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo की नई रिपोर्ट में सामने आई है।
  • इस नई रिपोर्ट में एक नए फीचर का खुलासा हुआ है, जिसकी मदद से आप चैट बबल के लिए अपने पसंदीदा रंग को चुन सकते हैं।
  • बेवसाइट ने एक स्क्रीनशॉट भी साझा की है, जिसमें WhatsApp के बीटा वर्जन में चैट थीम नाम से एक नया सेक्शन दिखाई देता है।
  • इसके अंतर्गत आपको 'मैसेज कलर' और 'वॉलपेपर' नाम के दो विकल्प मिलते हैं।
  • इसमें चैट वॉलपेपर बदलने और चैट बबल का रंग बदलने की क्षमता है।

यह भी पढ़ें - Moto G45: कम दाम में वीगन लैदर फिनिश वाला फोन ला रहा मोटोरोला, 21 अगस्त को होगा लॉन्च

मिलेंगे 10 चैट थीम

  • रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि एक नए फीचर के जरिए यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने का प्रयास कर रहा है।
  • जानकारी मिली है कि कंपनी कम से कम 10 चैट थीम पेश करेगी और एक बार रंग चुनने के बाद, यह ऑटोमेटिकली डिफॉल्ट चैट थीम के रूप में सेट हो जाएगा और वॉलपेपर और बबल रंग को एडजस्ट करेगा।
  • फिलहाल कंपनी इसे स्थिर वर्जन में कब लाएगा, इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें -Boult Klarity 1 Review: सस्ती कीमत में बढ़िया ऑडियो क्वालिटी और लंबा बैटरी बैकअप, कैसे हैं ये ईयरबड्स