Whatsapp Update: एक साथ कर पाएंगे अकाउंट का चार डिवाइस में इस्तेमाल, नए अपडेट के साथ हो रहा काम आसान
Whatsapp Update Link Whatsapp with upto 4 devices वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए नई सुविधाओं को पेश कर रहा है। कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर यूजर्स के लिए नए ऐप को लेकर जानकारियां दी हैं। यूजर के लिए ऐप का लिंक भी दिया गया है। (फोटो- पेक्सल)
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Thu, 23 Mar 2023 02:48 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। मेटा के पॉपुलर चैटिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप का इस्तेमाल दुनिया भर के 180 देशों में 2 बिलियन लोगों द्वारा किया जाता है। ऐसे में ऐप को लेकर यूजर को कोई परेशानी ना झेलनी पड़े, कंपनी यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स पेश करती है।
वॉट्सऐप का इस्तेमाल कई बार यूजर्स के लिए चैटिंग से बढ़कर उनके काम के लिए भी होता है। ऐसे में स्मार्टफोन चार्ज ना होने पर काम में रुकावट आती है। हालांकि, अपने यूजर्स की इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए ऐप ने यूजर्स के लिए कुछ खास सुविधाएं दी हैं।
चार डिवाइस में इस्तेमाल कर सकते हैं ऐप
वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स को मोबाइल के अलावा वॉट्सऐप वेब का भी ऑप्शन देता है। यूजर डिवाइस के साथ-साथ डेस्कटॉप भी अपने अकाउंट का इस्तेमाल कर सकता है। इसी कड़ी में कंपनी ने यूजर के लिए एक नई सुविधा जोड़ी है।कंपनी ने एलान किया है कि अब यूजर्स एक समय पर चार डिवाइस पर वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके लिए कंपनी की ओर से एक नए ऐप को लाया गया है जो डिवाइस लिंक को आसान बनाएगा। यही नहीं, किसी स्थिति में अगर यूजर का फोन ऑफ हो जाता है तो चैट्स सिंक्ड ही रहेंगी।
बिना चार्जर के भी नहीं आएगी परेशानी
कंपनी ने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर यूजर के लिए नई सुविधा की जानकारी दी है। इस ट्वीट में कंपनी ने लिखा है कि बिना चार्जर के भी यूजर को परेशान नहीं रहना पड़ेगा। वॉट्सऐप की चैट्स दूसरे लिंक्ड डिवाइस में सिंक्ड रहेंगी।To make linking devices even easier, we’ve created an entirely new app for Windows.
With faster loading and a familiar interface, chatting between devices feels seamless.
Download the new Windows app here: https://t.co/TaY9s2mCko
— WhatsApp (@WhatsApp) March 23, 2023