WhatsApp पर खास चैट्स को कर सकेंगे अब लॉक, Chat Lock फीचर हुआ रोलआउट
WhatsApp Chat Lock Feature वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए नया अपडेट लेकर आई है। वॉट्सऐप पर यूजर्स की सिक्योरिटी और प्राइवेसी के लिए एक नया फीचर रोलआउट किया जा रहा है। (फोटो- वॉट्सऐप)
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Tue, 16 May 2023 07:48 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। मेटा के पॉपुलर मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक नया अपडेट लेकर आए हैं। दरअसल कंपनी ने अपने यूजर्स की सिक्योरिटी और प्राइवेसी के लिए एक नए फीचर को रोलआउट करने जा रही है। वॉट्सऐप यूजर्स के लिए चैट लॉक (WhatsApp Chat Lock) को पेश किया जा रहा है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अब पर्सनल चैट को लॉक कर पक्की सुरक्षा में रख सकेंगे।
वॉट्सऐप ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि चैट लॉक फीचर यूजर की पर्सनल और इंटीमेट चैट्स को प्रोटेक्ट करने के लिए लाया जा रहा है। चलिए जल्दी से जान लेते हैं वॉट्सऐप का नया फीचर किन खूबियों के साथ लाया गया है और यह कैसे काम करेगा-
Chat Lock फीचर की खासियत
- चैट लॉक फीचर की मदद से यूजर किसी खास यूजर या ग्रुप की चैट को लॉक कर सकेगा
- इस फीचर की मदद से यूजर अपने खास कॉन्टेक्ट और ग्रुप को रेगुलर चैट से अलग लिस्ट कर सकेगा।
- चैट लॉक की मदद से नोटिफिकेशन पैनल से खास कॉन्टेक्ट के मैसेज को हाइड रखा जा सकेगा।
- लॉक्ड चैट्स को लॉक्ड चैट सेक्शन में जोड़ा जा सकेगा।
- चैट्स को बायोमैट्रिक, पिन और पासवर्ड से लॉक किया जा सकेगा।
ऐसे कर सकेंगे चैट लॉक का इस्तेमाल
- चैट लॉक का इस्तेमाल करने के लिए वॉट्सऐप को अपडेट करना जरूरी होगा।
- वॉट्सऐप अपडेट करने के बाद फोन में ऐप ओपन करना होगा।
- जिस कॉन्टेक्ट या ग्रुप की चैट लॉक करनी है उसे चैट लिस्ट से सेलेक्ट करना होगा।
- कॉन्टेक्ट या ग्रुप की चैट विंडो को ओपन करना होगा।
- चैट विंडो पर पर्सन या ग्रुप के नाम पर टैप करना होगा।
- ऑप्शन की लिस्ट में ही Chat Lock की फीचर अपीयर होगा।
- फीचर का इस्तेमाल करने के लिए टोगल को एनेबल करना होगा।
बता दें, नया फीचर अभी रोलआउट किया जा रहा है। वॉट्सऐप के लेटेस्ट अपडेट के साथ प्ले स्टोर पर जल्द ही इसे डाउनलोड किया जा सकेगा।