Move to Jagran APP

WhatsApp पर खुद का सेट किया पासवर्ड नहीं रहता याद? कंपनी जल्द ला रही है समाधान

WhatsApp Password Reminder Feature चैटिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं और ऐप पर खुद का सेट किया पासवर्ड ही भूल जाते हैं तो कंपनी का नया फीचर आपके लिए ही लाया जा रहा है। (फोटो- जागरण फाइल)

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Tue, 23 May 2023 10:00 AM (IST)
Hero Image
WhatsApp Password Reminder Feature Coming Soon, Pic courtesy- jagran file
नई दिल्ली, टेक डेस्क। पॉपुलर चैटिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स को रोलआउट करने पर तेजी से काम कर रहा है। कंपनी प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाते हुए हर परेशानी का समाधान पेश कर रही है।

कंपनी ने यूजर्स के लिए चैट लॉक फीचर और मैसेज एडिट फीचर रोलआउट कर दिया है, इसके बाद वॉट्सऐप दूसरे नए फीचर्स पर काम कर रहा है। नया अपडेट कंपनी के पासवर्ड रिमांडर फीचर को लेकर मिल रहा है।

जल्द आ रहा है पासवर्ड रिमांडर फीचर

मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए नए अपडेट्स के साथ पासवर्ड रिमांडर फीचर को रोआउट करने जा रहा है।

वॉट्सऐप के हर अपडेट पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo की एक रिपोर्ट में चैटिंग ऐप के नए फीचर को लेकर जानकारी दी गई है। WABetaInfo ने वॉट्सऐप के नए फीचर को लेकर एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।

क्या है वॉट्सऐप का पासवर्ड रिमांडर फीचर

चैटिंग ऐप पर यूजर्स को सिक्योरिटी और प्राइवेसी के लिए एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन की सुविधा मिलती है। इस फीचर के तहत यूजर एक पासवर्ड के जरिए चैटिंग ऐप पर प्राइवेसी मेंटेन रख सकता है। वहीं, कई बार यूजर को खुद के ही सेट किए पासवर्ड को याद रखने में परेशानी आती है।

ऐसे में नए फीचर की मदद से यूजर पासवर्ड एंटर करने के बाद इसे वेरिफाई कर सकेगा। यही नहीं, इनकरेक्ट मैच पर पासवर्ड बदला भी जा सकेगा।

चैट्स को हर यूजर रख सकेगा अब प्राइवेट एंड सिक्योर

माना जा रहा है कि इस फीचर के आने से वॉट्सऐप के एक बड़े यूजर ग्रुप द्वारा चैट सिक्योरिटी और बैकअप के लिए पासवर्ड सेट किया जा सकेगा, क्योंकि बहुत से यूजर्स को पासवर्ड याद रखने में परेशानी आती है। यही वजह है कि वे पासवर्ड सेट करने से बचते हैं। मालूम हो कि पासवर्ड सिक्योरिटी के साथ यूजर की चैट्स को वॉट्सऐप, एपल, गूगल (बैकअप सर्विस प्रोवाइडर) तक अनलॉक नहीं कर सकते हैं।