Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

WhatsApp पर फिल्टर और बैकग्राउंड के साथ और भी मजेदार होगी वीडियो कॉलिंग, कैसे करें इस्तेमाल

Google Meet Microsoft Teams और Zoom को टक्कर देने के लिए Meta अपने मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर ग्रुप कॉलिंग फीचर को काफी इन्हेंस कर रहा है। कंपनी लगातार एक के बाद एक अपडेट लाकर इसमें यूजर्स की सुविधा के लिए नए-नए फीचर्स जोड़ रही है। वॉट्सऐप ने अब यूजर्स के लिए नया फीचर फिल्टर और बैकग्राउंड को पेश किया है।

By Jagran News Edited By: Subhash Gariya Updated: Wed, 02 Oct 2024 04:30 PM (IST)
Hero Image
WhatsApp ने वीडियो कॉलिंग में जोड़े दो नए फीचर

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। WhatsApp दुनियाभर में सबसे पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। कंपनी अपने ऐप में यूजर्स की सुविधा के लिए नए-नए फीचर्स जोड़ता रहता है। कुछ दिनों पहले कंपनी वीडियो कॉलिंग को बेहतर करने के लिए कई फीचर्स एड किए थे। अब कंपनी वीडियो कॉन्फ्रेस को और बेहतर करने के लिए फिल्टर और बैकग्राउंड फीचर जोड़े हैं।

वॉट्सऐप वीडियो कॉन्फ्रेस फीचर के जरिए कंपनी Google Meet, Microsoft Teams, और Zoom को टक्कर देने की तैयारी कर रहा है। ऐसे में कंपनी लगातार इसमें नए फीचर जोड़कर यूजर्स के एक्सपीरियंस को और बेहतर करने पर फोकस कर रही है। अब कंपनी ने इसमें दो नए फीचर पेश किए हैं। नए फीचर्स में फिल्टर और बैकग्राउंड वीडियो कॉल जैसी सुविधाएं शामिल हैं।

फिल्टर और बैकग्राउंड फीचर

वॉट्सऐप वीडियो कॉल के दौरान यूजर्स अब नए फिल्टर यूज कर पाएंगे। इनकी मदद से यूजर्स कॉल के दौरान ज्यादा आर्टिस्टिक फील कर पाएंगे। इसके साथ ही नए बैकग्राउंड फीचर के साथ यूजर्स को अपने सराउंडिंग को प्राइवेट रखने में मदद मिलेगी। बैकग्राउंड की मदद से वे अपने रूम को किसी कॉफी शॉप या कैफे का लुक दे पाएंगे। वॉट्सऐप ने 10 फिल्टर और बैकग्राउंड पेश किए हैं।

टच अप और लो लाइट ऑप्शन

इसके साथ ही मेटा ने वॉट्सऐप वीडियो कॉलिंग का एक्सपीरियंस बेहतर करने के लिए टच अप और लो लाइट फीचर को भी जोड़ा है। इसकी मदद से यूजर्स वीडियो को इन्हेंस करने के साथ ब्राइटनेस बढ़ा सकते हैं।

फिल्टर और बैकग्राउंड फीचर कैसे करें इस्तेमाल

वॉट्सऐप ने 1 टू 1 और ग्रुप वीडियो कॉल के लिए फिल्टर और बैकग्राउंड फीचर को जोड़ा है। इन्हें यूज करने के लिए यूजर्स को इफेक्ट आइकन पर टैप करना होगा। यह आकन स्क्रीन में दाईं ओर टॉप पर देखने को मिलेगा। इस आइकन पर टैप करने पर यूजर्स को फिल्टर्स और बैकग्राउंड्स ऑप्शन दिखेंगे।

यूजर्स अपनी पसंद के मुताबिक इन्हें इस्तेमाल कर पाएंगे। वॉट्सऐप ने इस फीचर का रोल आउट शुरू कर दिया है। सभी यूजर्स को आने वाले दिनों में इसका अपडेट मिलने लगेगा।

यह भी पढ़ें: BSNL ने खत्म की महंगे रिचार्ज की टेंशन, सिर्फ 91 रुपये में मिलेगी ज्यादा वैलिडिटी