WhatsApp में जल्द आएंगे ये 10 धमाकेदार फीचर, मैसेज एडिटिंग से लेकर वीडियो ड्रॉइंग टूल, बदल जाएगी ऐप की काया
WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है। आज हम आपको ऐसे फीचर्स के बारे में बताएंगे जो आने वाले समय में इस प्लेटफॉर्म का हिस्सा हो सकते हैं। इन फीचर्स को भविष्य में प्लेटफॉर्म पर जोड़ा जा सकता है।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Thu, 27 Apr 2023 08:00 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। दुनिया भर में लाखों लोग वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। ये ऐप मैसेज के आलावा कई ऐसे फीचर देता है जो रोजमर्रा के जीवन में काम आते हैं। आए दिन हम सुनते हैं कि वॉट्सऐप ने आज इस फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है या इस फीचर पर काम कर रही है।
आज हम ऐसे 10 फीचर्स के बारे में जानेंगे, जिसको वॉट्सऐप द्वारा टेस्ट किया जा रहा है और आने वाले समय में ये फीचर यूजर्स के लिए पेश किया जा सकता है। आइये इन फीचर्स के बारे में जानते हैं।
वीडियो मैसेज
वह सुविधा यूजर्स को अपने कॉन्टैक्ट के लिए 60 सेकेंड तक का एक छोटा वीडियो रिकॉर्ड करने और भेजने की क्षमता देती है।Android पर सेटिंग में सर्च बार
ऐप सेटिंग सर्च की क्षमता यूजर के लिए ऐप की सेटिंग में किसी विशिष्ट विकल्प को खोजना आसान बनाती है। यह फीचर iOS पर पहले से ही उपलब्ध है।
IOS के लिए एक्सपायरिंग ग्रुप
ये एक एक्सपायरी डेट वाले वॉट्सऐप ग्रुप हैं, यूजर विभिन्न एक्सपायरी डेट्स में से चुन सकते हैं और यह निर्धारित तिथि या समयरेखा के बाद यूजर को ऑटोमेटिकली ग्रुप से हटा देगा और यूजर्स को ग्रुप को खाली करने के लिए संकेत देगा।