WhatsApp नए फीचर की कर रहा है टेस्टिंग, अब कम हो आएंगे नोटिफिकेशंस, यहां जानें डिटेल
वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए आए दिन नए फीचर्स पर काम करता रहता है। अभी खबर आ रही है कि कंपनी अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए नया फीचर टेस्ट कर रही है जिसकी मदद वॉट्सऐप पर मिलने वाले नोटिफिकेशंस कम हो सकते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Updated: Sat, 12 Nov 2022 07:21 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। वॉट्सऐप एक लोकप्रिय मैसेजिंग सेवा है, जो यूजर अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नई सुविधाओं के साथ अपडेट करती रहती है। एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग (ग्रुप्स और पर्सनल दोनों के लिए) के अलावा, यह इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स को ग्रुप वॉयस / वीडियो कॉल करने, जरूरी डॉक्यूमेंट्स को स्टोर करने की अनुमति देता है। हाल ही में, वॉट्सऐप ने अपने ग्रुप मेंबर्स की सीमा 256 से बढ़ाकर 1024 कर दी है।
इन फीचर्स को भी किया लॉन्च
यह प्लेटफॉर्म के लिए एक उपयोगी रहा है क्योंकि टेलीग्राम जैसी प्रतिद्वंद्वी सेवाएं यूजर्स को हर ग्रुप में 200,000 सदस्यों को जोड़ने में सक्षम बनाती हैं। हालांकि, ग्रुप लिमिट को अपग्रेड करने का एक नकारात्मक पहलू, बढ़ी हुए नोटिफिकेशंस की संख्या हो सकती हैं।यह भी पढ़ें- Flipkart Mobile Phones Bonanza: इन 5G स्मार्टफोन पर मिल रही है भारी छूट, यहां जानें डिटेल
जिस तरह से यूजर कई एक्टिव मेंबर्स वाले ग्रुप के मैसेजेस से खुद को रोक सकते हैं, वह एक विशेष समूह (ग्रुप्स) की सूचनाओं को मैन्युअल रूप से इनेबल करना है। हालांकि, यह जल्द ही बदलने वाला है, क्योंकि वॉट्सऐप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नए समाधान का परीक्षण कर रहा है, जो अपने यूजर्स पर नोटिफिकेशन के बोझ को ऑटोमेटिकली कम कर देगा।