Move to Jagran APP

WhatsApp Tips: अब लो-लाइटिंग में भी कर पाएंगे क्लीयर वीडियो कॉल, बड़े काम का है वॉट्सऐप का नया फीचर

वॉट्सऐप दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला मैसेजिंग ऐप है। मेटा अपनी मैसेजिंग ऐप में नए-नए फीचर जोड़ता रहता है। ये फीचर यूजर्स की सुविधा के लिए लाए जाते हैं। कुछ दिनों पहले वॉट्सऐप पर लो-लाइट मोड लाया गया था। यह वीडियो कम लाइटिंग वाली कंडीशन में बेहतर वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस के लिए पेश किया गया है। इसे हर कॉल के लिए इनेबल करना होता है।

By Subhash Gariya Edited By: Subhash Gariya Updated: Mon, 04 Nov 2024 04:32 PM (IST)
Hero Image
वॉट्सऐप वीडियो कॉल में लो-लाइट मोड कैसे इनेबल करें।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। WhatsApp पर कुछ दिनों पहले वीडियो कॉलिंग के लिए नया फीचर जोड़ा गया था। यह लो-लाइट मोड वॉट्सऐप पर बेहतर वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस ऑफर करेगा। यह फीचर खराब लाइटिंग कंडीशन के दौरान वीडियो कॉलिंग में आने वाली दिक्कतों को कम करेगा। इसके साथ ही वॉट्सऐप पर वीडियो कॉलिंग के लिए नए फिल्टर और बैकग्राउंड ऑप्शन भी शामिल किए गये हैं। यहां हम आपको लो-लाइट मोड के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जो लो-लाइट कंडीशन के दौरान यूजर्स को वीडियो कॉलिंग के दौरान क्लीयरिटी और ग्रेनिनेस को कम करने में मदद करेगा। कुल मिलाकर वॉट्सऐप का यह फीचर डिम लाइटिंग के दौरान बेहतर क्लीयरिटी के साथ वीडियो कॉलिंग ऑफर करता है।

क्या है वॉट्सऐप का लो-लाइट मोड

मेटा की मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर वीडियो कॉल की क्लीयरिटी को बेहतर करने के लिए Low-Light Mode को पेश किया गया है। इस फीचर को रिसेंट अपडेट के साथ वॉट्सऐप पर एड किया गया है, जिसमें फिल्टर और बैकग्राउंड ऑप्शन भी जोड़े गए हैं। कंपनी ने लो-लाइट मोड को डिम लाइटिंग कंडीशन के दौरान यूजर्स को बेहतर वीडियो क्वालिटी ऑफर करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो ब्राइटनेस के साथ-साथ वीडियो से ग्रेन्स को कम करने में में मदद करता है।

इस फीचर की मदद से कम लाइट वाली जगह से भी यूजर्स अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ ज्यादा क्लीयरिटी के साथ वीडियो कॉल कर पाएंगे।

वॉट्सऐप पर लो-लाइट मोड कैसे इनेबल करें?

कम लाइटिंग कंडीशन में बेहतर वीडियो कॉलिंग के लिए लाया गया वॉट्सऐप के Low-Light Mode को एक्टिवेट करना काफी आसान है। इस फीचर को इनेबल करने के लिए यूजर्स को बस टॉगल को प्रेस करना है। यहां हम आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं।

स्टेप 1 - सबसे पहले आपको अपने फोन में वॉट्सऐप को ओपन करना है।

स्टेप 2 - इसके बाद आपको अपने फोन से वॉट्सऐप वीडियो कॉल करनी है।

स्टेप 3 - अब आपको अपने वीडियो फीड पर क्लिक कर फुल स्क्रीन पर ओपन करना है।

स्टेप 4 - ऊपर बल्ब के आइकन पर क्लिक करके आप लो-लाइट मोड इनेबल कर सकते हैं।

इस बल्ब के आइकन पर क्लिक करके आप इसे डिसेबल भी कर सकते हैं। वॉट्सऐप का यह फीचर एंड्रॉइड और आईओएस दोनों ही यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया गया है। हालांकि, यह फीचर अभी डेस्कटॉप वर्जन के लिए उपलब्ध नहीं है। इसके साथ ही यूजर्स को हर कॉल के लिए इस फीचर को हर कॉल के लिए इनेबल करना होगा।

यह भी पढ़ें: आसान होगी यात्रा! एक ही जगह मिलेंगी रेलवे की सभी सर्विस, Super App लॉन्च करने की तैयारी