कहीं आपके फोन में भी तो बंद नहीं हो रहा वॉट्सऐप? यहां जानें कौन से डिवाइस है लिस्ट में शामिल
WhatsApp अपने फीचर्स और प्राइवेसी को बार-बार अपडेट करता है। ऐप लेटेस्ट iOS और एंड्रॉयड द्वारा समर्थित बेहतरीन यूजर इंटरफेस देने पर केंद्रित है। इसलिए वॉट्सऐप पुराने OS वर्जन्स के लिए अपना सपोर्ट बंद कर दे रहा है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Updated: Sat, 22 Oct 2022 05:06 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। मेटा अपने मैसेजिंग ऐप यानी कि वॉट्सऐप को नए अपडेट देती रहती है। इस बार भी नए सिक्योरिटी फीचर्स के तहत पुराने मॉडल का उपयोग करने वाले iPhone यूजर्स को नए iPhones को अपडेट करने या बदलने की सलाह दी जाती है।
व्हाट्सएप ने पहले ही 4.0 वर्जन और पुराने वाले एंड्रॉयड मॉडल के लिए अपना समर्थन बंद कर दिया है।क्या आप पुराने iPhone का उपयोग कर रहे हैं या आपका फ़ोन iOS के पुराने वर्जन पर चल रहा है? अगर ऐसा है, तो आपको या तो अपने फोन को अपग्रेड करना होगा या iOS के लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना होगा।अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आप WhatsApp का एक्सेस खो सकते हैं, क्योंकि इस दिवाली से मैसेजिंग ऐप जल्द ही पुराने iPhones पर काम करना बंद कर देगा। Apple के हालिया अपडेट के अनुसार, iOS 10 और iOS 11 डिवाइस पर चलने वाले iPhone 24 अक्टूबर से WhatsApp को सपोर्ट करना बंद कर देंगे।
यह भी पढ़ें- WhatsApp: ये चैटबॉट बदल देंगे आपकी दुनिया, आसान हो जाएंगे आपके हर दिन के काम
इन iPhone पर नहीं चलेगा वाॉ्सऐप
WhatsApp ने iPhone यूजर्स को सूचित करना भी शुरू कर दिया है कि ऐप अब iOS 10 या iOS 11 पर नहीं चलेगा। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप का उपयोग जारी रखने के लिए, यूजर्स को अपने iOS को अपडेट करना होगा। वॉट्सऐप के हेल्प सेंटर पेज के मुताबिक, आईफोन यूजर्स को ऐप का इस्तेमाल जारी रखने के लिए iOS 12 या इससे नए वर्जन की जरूरत होगी। iOS 10 और iOS 11 सॉफ्टवेयर वर्जन पर चलने वाले कई आईफोन नहीं हैं।