Move to Jagran APP

WhatsApp यूजर्स को स्टेटस में मिलेगा अधिक कंट्रोल, इस नए फीचर पर काम कर रहा ऐप

WhatsApp अपने कस्टमर्स के लिए नए अपडेट लाता रहता है। इन अपडेट के साथ आपको बहुत से खास फीचर्स मिलते है। नई जानकारी सामने आई है कि वॉट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रहा है। इसकी मदद से आप अपने स्टेटस पर अधिक कंट्रोल पा सकते हैं। यहां हम आपको इस जरूरी अपडेट के बारे में बताने जा रहे है।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Thu, 23 May 2024 01:00 PM (IST)
Hero Image
whatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, इस नए फीचर पर काम रहा ऐप
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वॉट्सऐप का इस्तेमाल दुनिया भर में लाखों यूजर्स द्वारा किया जाता है, जो अपनी अलग-अलग जरूरतों के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। फिलहाल कंपनी नए अपडेट पर काम कर रही है, जिसकी मदद से आप अपने स्टेटस पर अधिक कंट्रोल पा सकते हैं।

अगर आप कभी ऐसी स्थिति में आए हैं जहां आप अपने वॉट्सऐप स्टेटस पर कुछ डालना चाहते है, लेकिन ऐसा नहीं कर पाए क्योंकि आप इसे केवल कुछ लोगों के साथ शेयर करना चाहते हैं? ऐसे में वॉट्सऐप आपकी इस समस्या का समाधान लेकर आया है। हालांकि ऐप पर आपको ऑनली विथ का विकल्प मिलता है, लेकिन नया फीचर इससे थोड़ा अलग होगा। आइये इसके बारे में जानते हैं।

नई फीचर पर काम कर रहा वॉट्सऐप

  • वॉट्सऐप ने इस समस्या पर ध्यान दिया है और इसे ठीक करने पर काम कर रहा है। वॉट्सऐप के नए फीचर्स की जानकारी देने वाली साइट WABetaInfo ने एक नई रिपोर्ट पेश की है, जिसमें पता चला है कि अब आप यह देख सकते हैं कि वॉट्सऐप पर आपके स्टेटस अपडेट को कौन देख सकता है।
  • ये फीचर बिल्कुल ऐसा ही है,जो इंस्टाग्राम पर पहले से ही उपलब्ध है, जिसमें आप अपने कॉन्टेक्ट को अपने क्लोज फ्रेंड्स की लिस्ट में जोड़ सकते हैं और अपनी स्टोरीज को केवल उनके साथ साझा कर सकते हैं।
  • सामने आई रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप आपको इस बात पर अधिक कंट्रोल देने जा रहा है कि आपके स्टेटस अपडेट को कौन देख सकता है।
  • इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप नए टूल के साथ प्रयोग कर रहा है, जिसका उद्देश्य यूजर्स को यह तय करने की अनुमति देना है कि उनकी स्टेटस को कौन देख सकता है।
  • बता दें कि यह iOS 24.10.10.75 अपडेट के लेटेस्ट वॉट्सऐप बीटा के साथ आ सकता है, जो अब टेस्टफ्लाइट ऐप पर उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें - खूबसूरत डिजाइन, मजबूत कैमरा सिस्टम और जरूरी AI फीचर्स के साथ POCO F6 है अपने सेगमेंट में बेस्ट फोन

ऑडियंस कंट्रोल फीचर

  • इस अपडेट के साथ वॉट्सऐप स्टेटस अपडेट के लिए ऑडियंस कंट्रोल फीचर जारी कर रहा है। बीटा टेस्टर अब स्टेटस अपडेट के माध्यम से इमेज और वीडियो को साझा करते समय एक नए ऑडियंस तक पहुंच सकते हैं।
  • ये फीचर आपको पोस्ट करने से पहले अपने ऑडियंस को रिव्यू करने के लिए प्रेरित करती है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि आप केवल जरूरी लोगों के साथ ही इसे शेयर कर रहे हैं।
  • स्टेटस अपडेट के माध्यम से इमेज और वीडियो साझा करने से पहले,यूजर के पास अपने कॉन्टेक्ट का चयन करके अपने ऑडियंस को बदलने का विकल्प होगा। ये फीचर यूजर की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर पेश किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें - कैमरा मास्टर Tecno Camon 30 5G की आज लाइव होगी पहली सेल, साथ में Free मिलेगी Smartwatch; फटाफट चेक करें दाम