Move to Jagran APP

WhatsApp वेब में आसान हो जाएंगे बहुत से काम, यूजर्स के लिए पेश हुआ नया इंटरफेस डिजाइन

WhatsApp Web New Interface Design वॉट्सऐप वेब का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। कंपनी अपने यूजर्स के लिए वॉट्सऐप वेब पर नए इंटरफेस डिजाइन को पेश कर रही है। (फोटो- Pixabay)

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Sun, 21 May 2023 10:12 AM (IST)
Hero Image
WhatsApp Web New Interface Design For Users, Pic Courtesy- Pixabay
नई दिल्ली, टेक डेस्क। मेटा के पॉपुलर मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप को लेकर लगातार नए अपडेट मिलते रहते हैं। बीते दिनों कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए चैट लॉक फीचर को रोलआउट किया था। वहीं अब नया अपडेट वॉट्सऐप के वेब बेस्ड प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप वेब को लेकर आ रहा है। अगर आप भी वॉट्सऐप वेब का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ऐप के इंटरफेस में नए बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

वॉट्सऐप वेब पर कौन-से बदलाव दिखेंगे?

दरअसल कंपनी वॉट्सऐप वेब में कुछ नए बदलाव करने जा रही है। वॉट्सऐप के हर अपडेट पर नजर रखने वाले WABetaInfo की मानें तो वॉट्सऐप पर एक अपडेटेड चैट शेयर सीट और रिडिजाइन्ड इमोजी पैनल को लाया जा रहा है।

यह बदलाव वॉट्सऐप वेब का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए ला जा रहा है।

क्यों किया जा रहा इंटरफेस में बदलाव?

दरअसल वर्तमान में यूजर्स को वॉट्सऐप वेब पर मेन्यू का विकल्प मैसेज बार के लेफ्ट साइड पर मौजूद पेपरक्लिप क्लिप आइकन के जरिए मिलता है। इस ऑप्शन में यूजर में को कॉन्टेक्ट, डॉक्यूमेंट, पॉल और कैमरा जैसे ऑप्शन अलग-अलग आइकन के साथ मिलते हैं।

माना जा रहा कि इस तरह के ऑप्शन से बहुत से यूजर्स को कन्फ्यूजन होता है, यही वजह है कि यूजर की सुविधा के लिए नए डिजाइन को पेश किया जा रहा है।नए इंटरफेस डिजाइन के साथ कंपनी हर फंक्शन के लिए एक अलग आईकन को शॉ करेगी।

इमोजी पैनल को लेकर क्या होगा बदलाव?

दरअसल इमोजी पैनल को लेकर स्क्रीन पर ज्यादा जगह घिर जाने की परेशानी आती है। इमोजी विजेट यूजर की हाफ स्क्रीन पर ओपन होती है, इसकी वजह से स्क्रीन से जरूरी मैसेज भी हाइड हो जाते हैं। रिडिजाइन्ड इमोजी पैनल को स्लीकर बनाया गया है। स्क्रीन पर यह पहले के मुताबिक कम स्पेस पर ओपन होगा।

कौन-से यूजर्स कर सकते हैं नया इंटरफेस इस्तेमाल?

नए इंटरफेस डिजाइन में पेपरक्लिप आइकन को लेफ्ट साइड प्लेस्ड किया गया है। इमोजी आइकन को राइट साइड देखा जा सकेगा।

बता दें, वॉट्सऐप वेब के नए इंटरफेस का इस्तेमाल अभी केवल कुछ बीटा यूजर्स ही कर सकते हैं। आने वाले महीनों में नए अपडेट के साथ नए इंटरफेस का इस्तेमाल दूसरे यूजर्स भी कर सकेंगे।